bcll bus bhopal : बीसीएलएल बसों में सफर करने वाले लोग इस सुविधा का उठा सकते है लाभ जानें

bcll bus bhopal : बीसीएलएल बसों में सफर करने वाले लोग इस सुविधा का उठा सकते है लाभ जानें
X

भोपाल। राजधानी में चल रहीं बीसीएलएल की सिटी बसों में अब एक ही कार्ड के माध्यम से यात्रा की जा सकती है। एनसीएमसी नाम से यह कार्ड बीसीएलएल कंपनी द्वारा या सीधे ही बैंक के द्वारा बनवाया जा सकता है। इस कार्ड से बीसीएलएल की सभी बसो में यात्रा की जा सकेगी। यह कार्ड केंद्र सरकार के द्वारा कैशलैस सुविधा के तहत जारी किया गया है। बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी ने दी जानकारी के अनुसार शहर में अभी सिटी बसों का संचालन चार आपरेटर कर रहे हैं जो अपने कार्ड अलग से जारी कर रहे थे और उनके कार्ड उन्हीं की बस में चलते थे। एक ही रंग की बस होने से लोग समझ नहीं पाते कि उनका कार्ड किस बस में चलेगा। यह कार्ड लोग मंथली पास के रूप में बनवाते हैं। बीसीएलएल द्वारा इस संबंध में एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट;ईओआईद्ध पत्र जारी किया गया है। प्रस्ताव जारी करने के साथ ही भारतीय स्टेट बैंकए पेटीएमए सीडेक इंडियाए पेमेंटस बैंकए एयरटेल के साथ मंगलवार को बीसीएलएल ने सेमीनार आयोजित किया गया।

बीसीएलएल कंपनी जारी करेगी एनसीएमसी कार्ड, जिसे सिटी बसों की चारों ऑपरेटर कंपनियां करेंगी मान्य

अभी ऑपरेटर अपने स्तर पर बना रहे थे कार्ड, जो उन्हीं की बस में मान्य थे

लोगों को जानकारी नहीं कि कौन सी लाल बस कौन से ऑपरेटर की हैं

Tags

Next Story