पत्नी को छेड़ा तो डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, दो गिरफ्तार

पत्नी को छेड़ा तो डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, दो गिरफ्तार
X
पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, शराब पिलाने के बाद डंडे से हमला कर दी हत्या। पढ़िए पूरी खबर-

देवास। मध्यप्रदेश के देवास के ग्राम ईश्वरखेड़ी में मिले शव के मामले में पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया है। हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने के कारण युवक को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने पहले उसे जमकर शराब पिलाई फिर वारदात को अंजाम दिया।

मामला बागली थाना अंतर्गत डबल चौकी के ग्राम ईश्वरखेड़ी का है, जहां नाथूसिंह के खेत पर रोहित भिलाला का शव मिला था। नाथूसिंह के खेत पर 7 मई को शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर बरोठा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह मुकाती और डबल चौकी प्रभारी पतिराम डावरे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान टीआई शैलेंद्र मुकाती को पता चला कि मृतक रोहित भिलाला को उसके घर से बबलू पिता रमेश भिलाला और लाखन पिता मनोहर ढोली दोनों निवासी ग्राम टीनोनिया बाइक से बिठाकर लेकर आए थे।

पुलिस ने इसी आधार पर बबलू और लाखन को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिस पर दोनों ने रोहित भिलाला की हत्या करना कबूल किया। बबलू भिलाला ने बताया कि करीब 3 महीने पहले मृतक रोहित ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी। तभी से उसने हत्या करने की ठान ली थी। 4 मई को बबलू और लखन ने शराब पिलाने के बाद हत्या करने का प्लान बनाया। इसी प्लान के तहत दोनों रोहित भिलाला को बाइक पर बिठाकर ईश्वरखेड़ी में स्थित कमल जैन के फॉर्म हाउस पर लेकर आए, जहां तीनों ने शराब पी। शराब पीने के दौरान मृतक रोहित भिलाला से आरोपी बबलू का उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान रोहित ने बबलू के साथ मारपीट की। बबलू और लाखन डंडे से पीटकर रोहित की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। शिनाख्ती नहीं हो सके इसलिए लखन और बबलू मृतक का मोबाइल भी अपने साथ लेकर आ गए।

Tags

Next Story