Dhar news : अपनी ही जान का बना दुश्मन, लिया झाड़ियों का सहारा

रिपोर्ट लोकेश चौहान
धार। दो दिनों से धार जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते जहां नदी नाले उफान पर हैं वहीं जिले में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बहते पानी के बीच से निकलने के जैसी बहाद्दुरी दिखाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। जिस वजह से उनकी जान पर बन जा रही है। ऐसा ही एक हैरान परेशान कर देने वाला वीडियो धार से ही सामने आया जहां पर तालाब आउटलेट के तेज गति से बहते पानी में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पार निकलने की जिद की और वह नशे में पानी के बहाव में उलझ कर बहने लगा। इस घटना में जैसे तैसे उसकी जान बची।
और बह गया व्यक्ति
दरअसल धार में आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो धार शहर के नटनागरा तालाब के आउटलेट का नजर आ रहा है। लगातार हो रही बारिश से धार के कालभैरव मन्दिर के नटनागरा तालाब के ओवरफ्लो का पानी झरने के रूप में बहता हुआ दिखाई दे रही है। जिसे देखने और प्रकृति का आनंद लेने बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में धार के बाहरी क्षेत्र स्थित आनंद नगर के रहने वाले 35 वर्षीय शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने आउटलेट के बहते झरने रूपी इस पानी से उस पार जाने की कोशिश की। ऐसे में मौके पर मौजूद लोग उसे मना भी करते रहे थे। इस दौरान कुछ लोग अपने मोबाइल से उसका वीडियो भी बनाने लगे। जैसे ही यह व्यक्ति बहते पानी के बीचो-बीच पहुंचा तो उसका बेलेंस बिगड़ गया और पेर फिसलने से वह बहता हुआ थोड़ा आगे जाकर एक चट्टान के सहारे रुक गया। इससे पहले की मौके पर मौजूद लोग उसे हाथ का सहारा देकर बाहर निकाल पाते वह पानी के तेज बहाव में फिर से बहने लगा। ऐसे में लोग चिल्लाने भी लगे। इधर नशे में धुत यह व्यक्ति पहाड़ी से नीचे की ओर तेजी से बहता चला गया। कुछ समय बाद उक्त बहते व्यक्ति ने थोड़ा आगे जाकर पेड़ की झाड़ियों को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई। लोगों ने भी राहत की सांस ली।
हालांकि बारिश के दौर में बहते पानी नदी नालों से दूरी बनाए रखने को लेकर प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक भी कर रहा है। लेकिन इस तरह की सार्वजनिक जगह पर लोग अपनी जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि नशे में धुत उक्त व्यक्ति को अगर झाड़ियों का सहारा नहीं मिलता तो यह बहता हुआ नाले के माध्यम से पाहाडियों से नीचे दूर जंगल की ओर चला जाता और शायद ही जीवित बच पाता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS