मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने इन नेताओं को किया साइड लाइन

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने इन नेताओं को किया साइड लाइन
X
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से पहले घोषणा पत्र तैयार करने वाली समीति की घोषणा बीजेपी ने कर दी है। घोषणा पत्र समीति का अध्यक्ष जयंत मलैया को बनाया गया है। समीति में 19 सदस्यों को रखा गया हैं। समिति से प्रदेश के कई बड़े नेताओं को को साइडलाइन किया गया है।

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से पहले घोषणा पत्र तैयार करने वाली समीति की घोषणा बीजेपी ने कर दी है। घोषणा पत्र समीति का अध्यक्ष जयंत मलैया को बनाया गया है। समीति में 19 सदस्यों को रखा गया हैं। समिति से प्रदेश के कई बड़े नेताओं को को साइडलाइन किया गया है।समीति की सूची से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, उमा भारती, सुमित्रा महाजन, गोपाल भार्गव,जयभान सिंह पवैया, सत्यनारायण जटिया, कृष्ण मुरारी मोघे, विक्रम वर्मा, रघुनंदन शर्मा जैसे नेताओं को समीति में नहीं रखा गया है।

घोषणा पत्र समीति में बडे नेताओं को साइड लाइन करने को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल होने लगी है। मध्यप्रदेश से मोदी सरकार में मंत्रियों में से सभी को चुनावी अभियान में शामिल किया गया, लेकिन वीरेन्द्र खटी को शामिल नहीं किया गया। इसी को लेकर लोगों का कहना है कि क्या खटीक को पत्र लिखना भारी पड़ गया?

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम शिवराज को केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने पत्र लिखकर 10 साल पुरानी घोषणाओं को पूरा करने की बात कही थी। पत्र में खटीक ने लिखा था कि 2013 और 2018 चुनावों से पहले दो बार एक ही काम की घोषणा हुई, पर अब तक यह काम पूरे नहीं हुए हैं।

मलैया का बयान

घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि घोषणा पत्र को लेकर सभी सदस्यों से चर्चा की जाएगी। नौजवानों ,महिलाओं ,किसानों और शोषित-वंचित वर्गों के लिए बीजेपी हमेशा काम करती रही है. इस बार भी हम सब इसी दिशा में काम करेंगे। कांग्रेस को लेकर जयंत मलैया ने कहा कि पिछली बार जो वादे कांग्रेस ने किए थे, कर्जमाफी तक का वादा पूरा नहीं कर पाए 2 लाख रुपए तक का कर्जा किसी का माफ नहीं हो पाया। कांग्रेस सिर्फ कहने के लिए वादे कर रही है। मैं उस समय वित्त मंत्री था, मुझे तो पता था कि सरकार की हालत ही ऐसी नहीं थी कि 2 लाख तक का कर्ज माफ हो सके।

Tags

Next Story