बीईओ ऑफिस का बाबू महिला टीचर से रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

बीईओ ऑफिस का बाबू महिला टीचर से रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई
X
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाबू विनोद राठौर बीते कई दिनों से टीचर किरण उइके से मेडिकल क्लेम को स्वीकृत कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। पढ़िए पूरी खबर-

बैतुल। बीईओ ऑफिस का एक बाबू विनोद राठौर रिश्वत लेते रंगेहाथों धरा गया है। लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगेहाथों पकड़ा है। भैंसदेही के भीमपुर ब्लॉक के बीईओ कार्यालस में लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए इस बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है।

बाबू एक महिला टीचर से रिश्वत की लंबे समय से मांग कर रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाबू विनोद राठौर बीते कई दिनों से टीचर किरण उइके से मेडिकल क्लेम को स्वीकृत कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

टीचर किरण उइके ने इसकी सूचना लोकायुक्त पुलिस भोपाल को दी थी। लोकायुक्त पुलिस ने सूचना की सत्यता को परखने के बाद आज सुबह भीमपुर के लिए एक टीम टीचर किरण उइके के साथ पन्द्रह हजार के नोट देकर रवाना किया था। सुनियोजित तरीके से किरण उइके ने बाबू विनोद राठौर को पैसे दिए, ठीक उसी वक्त लोकायुक्त की टीम ने बाबू विनोद राठौर को रंगेहाथों पकड़ लिया।

Tags

Next Story