तेज बारिश के बीच आखिरकार भोपाल में भदभदा डैम के गेट खोले गए

भोपाल। राजधानी समेत प्रदेश में तेज हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। राजधानी के बड़े तालाब का जलस्तर भी फुल टैंक लेबल पर आने ही वाला है। इससे पहले हथाईखेड़ा डैम के गेट कुछ समय के लिए खोले गए थे। उम्मीद की जा रही थी कि जिस तरह से तेज और लगातार बारिश हो रही है, जल्द ही भदभदा डैम के भी गेट खोल दिए जाएंगे। शनिवार दोपहर 12.30 बजे सायरन बजा और भदभदा के गेट खोल दिए गए। अभी गेट नंबर 5 को ही खोला गया है। भदभदा के गेट खोलते ही कलियासौत नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। वहां निचले इलाकों में रहने वालों को अलर्ट कर दिया गया है। वहां मुनादी करा दी गई है। थोड़ी देर बाद ही भदभदा के कुल 6 गेट खोल दिए गए। बारिश इतनी तेज है कि भोपाल में होने वाले युवा सम्मेलन में आने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की फ्लाइट दिल्ली से ही टेक-ऑफ नहीं हो पाई। वे इस कार्यक्रम में वर्चुअली ही जुड़ सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS