सिंधिया पर बरसे भंवर सिंह शेखावत, मखमली सड़कों पर कही बड़ी बात

Badnawar Assembly : बदनावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह शेखावत ने मखमली सड़कों को लेकर सिंधिया के बयान पर सिंधिया और बीजेपी प्रत्याशी दत्तीगांव पर जमकर निशाना साधा है। शेखावत ने कहा कि सिंधिया जब भी बदनावर आते हैं हेलीकॉप्टर से आते हैं, उन्हें सड़कों का कोई नॉलेज नहीं है। अगर वे बदनावर अगली बार आए तो बाय रोड कार से आए तो उन्हें पता चलेगा कि बदनावर विधानसभा में सड़कों के क्या हाल है।
दरसअल, बदनावर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पक्ष में केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया दो बार सभा कर चुके हैं। बिडवाल सभा के दौरान उन्होंने दत्त गांव की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बदनावर विधानसभा में मखमल जैसी सड़कें बनवाई है। इसी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत ने ज्योतिराधित्य सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सिंधिया बदनावर विधानसभा में कभी भी बिना हेलीकॉप्टर के नहीं आए वे जब भी आते हैं तो हेलीकॉप्टर से ही आते-जाते हैं। ऐसे में उन्हें कैसे पता की बदनावर की सड़क मखमल सी बनाई गई है।
शेखावत ने आगे कहा कि अगर सिंधिया अगली बार आए तो सड़कों से आए, ताकि उन्हें पता चलेगा कि बदनावर में सड़कों का क्या हाल है। कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह शेखावत में राजवर्धन सिंह को आडे हाथ से लेते हुए कहा कि मैं जनसंपर्क के लिए गांव-गांव जा रहा हूं। सड़कों का हाल- बेहाल है। ग्रामीण जनता परेशान है। ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियां हो रही है, लेकिन दत्तीगांव ने आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया। राजवर्धन सिंह झूठ के सहारे बदनावर का विधानसभा चुनाव जीतना चाहते हैं।
सिंधिया ने बदनावर के तिलगारा में दूसरी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो कांग्रेस लाडली बहना योजना को बंद कर देंगे। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा किया गया है। और गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। शेखावत ने कहा कि सिंधिया और भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह बदनावर विधानसभा की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और झूठ के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं। बदनावर की जनता जान चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS