Bharat Gaurav Tourist Train : रानी कमलापति पर हाल्ट लेगी पुरी गंगासागर और भारत गौरव ट्रेन

Bharat Gaurav Tourist Train : रानी कमलापति पर हाल्ट लेगी पुरी गंगासागर और भारत गौरव ट्रेन
X
मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोर्रेशन लिमिटेड (IRCT) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोर्रेशन लिमिटेड (IRCT) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। 4 अक्टूबर को इंदौर से पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।

यह रहेगा पैकेज

8 रातें और 9 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ एवं गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए 14,950 रुपए प्रति व्यक्ति (स्लीपर- इकॉनामी श्रेणी), रु. 23,750 रुपए प्रति व्यक्ति (3एसी - स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 31,100 रुपा व्यक्ति (2एसी - कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। इसमें रेल यात्रा के अलावा आन-बोर्ड और आफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन के लिए बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, आन-बोर्ड सुरक्षा और हाउस कीपिंग की सेवा शामिल है।

अब विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर रुकेगी जोधपुर पुरी एक्सप्रेस

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को लेकर गाड़ी संख्या 20813/14 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर 31 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छ: माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 26 फरवरी 2024 तक विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर रात 11.38 बजे पहुंचकर, 11.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 3 सितंबर से 29 फरवरी 2024 तक विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर रात 1.38 बजे पहुंचकर, 1.40 बजे प्रस्थान करेगी।

मप्र व राजस्थान के यात्रियों को मिलेगा लाभ

रेलवे अधिकारियों के अनुसार लगातार मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के रेल यात्री एवं जन प्रतिनिधि लंबे समय से विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर कई ट्रेनों के हॉल्ट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसलिए रेलवे ने यह निर्णय लिया। हालांकि रेलवे ने अभी यह निर्णय प्रायोगिक तौर पर लिया है, अगर यात्रियों का रिस्पॉन्स सही मिला तो रेलवे इसे आगे भी लगातार जारी रखेगा।

Tags

Next Story