Bharat Gaurav Train: इंदौर से रवाना होगी तीसरी भारत गौरव ट्रेन,सात ज्योतिर्लिंग के कर सकेंगे दर्शन

भोपाल। इंदौर से तीसरी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए जुलाई में रवाना होने वाली है । इसमें ज्योतिर्लिंग के अलावा द्वारका, शिर्डी और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा भी कराई जाएगी। यह यात्रा 10 रात और 11 दिन की होने वाली है ।
इस दिन होगी ट्रेन रवाना
मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन18 जुलाई को जबलपुर से रवाना होगी। इसमें नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम स्टेशनों से यात्री सवार हो सकेंगे।
इन स्थानों पर जा सकेंगे
इसमें नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम स्टेशनों से यात्री सवार हो सकेंगे। ट्रेन से द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे और केवड़िया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शामिल है।इसके लिए यात्रियों को इकोनामी श्रेणी में 19,300 हजार और स्टैण्डर्ड श्रेणी में 31,500 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट और भोपाल, इंदौर, जबलपुर रेलवे स्टेशन कार्यालय पर कराई जा सकती है।
दो ट्रेन हो चुकी है रवाना
इंदौर रेलवे स्टेशन से पहले दो भारत गौरव ट्रेने रवाना हो चुकी हैं। पहली ट्रेन से पुरी व अध्योध्या की यात्रा कराई गई थी। दूसरी ट्रेन दक्षिण भारत गंगासागर की यात्रा पर गई थी। दोनों ही ट्रेनों में बड़ी संख्या में इंदौर के तीर्थयात्री रवाना हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS