MP POLITICS; मतदान के दिन निजी वाहनों पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध, BJP ने आयोग में की शिकायत

MP POLITICS; मतदान के दिन निजी वाहनों पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध, BJP ने आयोग में की शिकायत
X
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मतदान दिवस पर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक निजी वाहनों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश के अनुसार, जिले की सीमा में निजी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

भिंड ; मध्य प्रदेश में चुनाव होने में सिर्फ कुछ घंटो का समय बचा है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के नेता विरोधी पार्टी की गलतियों को लेकर आए दिन चुनाव आयोग के पास पहुंच रहे है। इसी कड़ी में आज फिर बीजेपी के नेता भिंड कलेक्टर की शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग पहुंचे। जहां उन्होंने मतदान के दिन निजी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सवाल किए। साथ ही इस मामले को संज्ञान में लेकर आयोग से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

भिंड कलेक्टर ने लगाया निजी वाहनों पर प्रतिबंध

दरअसल, भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मतदान दिवस पर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक निजी वाहनों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश के अनुसार, जिले की सीमा में निजी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। बीजेपी ने भिंड कलेक्टर के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताया है। इतना ही नहीं भाजपा ने भिंड कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग भी की है।

BJP का कहना वोटिंग परसेंट गिर सकता है

इसी के चलते केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां पर उन्होंने कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की। इस बारे में भाजपा का कहना है कि कलेक्टर के इस बेतुके आदेश के चलते वोटिंग में व्यवधान आएगा। इससे वोटिंग परसेंट गिर सकता है। मामले की गंभीरता को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने है। ऐसे में हर दल विरोधी पार्टी को गिराने के लिए हर तरह के पतरे अपना रहे है।

Tags

Next Story