Bhind Crime News : युवक की मौत पर परिजनों ने किया चक्काजाम , करी जांच की मांग

Bhind Crime News : युवक की मौत पर परिजनों ने किया चक्काजाम , करी जांच की मांग
X
भिंड के युवक की संदिग्ध परिस्थितयो में मौत हो गई है । जिसके बाद युवक के गृह नगर भिंड में बबाल मच गया है और आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम लगाया हुआ है । यह चक्काजाम इटावा रोड इंद्रा गांधी चौराहा पर लगाया है ।

भिंड । मध्य प्रदेश मे लगातार हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है जो कि कम होने का नाम ही नही ले रहे है । ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया था जहां पर भिंड के युवक की संदिग्ध परिस्थितयो में मौत हो गई है । जिसके बाद युवक के गृह नगर भिंड में बबाल मच गया है और आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम लगाया हुआ है । यह चक्काजाम इटावा रोड इंद्रा गांधी चौराहा पर लगाया है ।

दरअसल यवक भोपाल रहता था और एयरपोर्ट रोड स्थित रंगा पंजाब ढाबा में प्राइवेट जॉब करता था । युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी । जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप ढाबा संचालक पर लगाया है और जांच की मांग कर रहे है । इसी जांच की मांग को लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम लगाया हुआ है । यह चक्काजाम इटावा रोड इंद्रा गांधी चौराहा पर लगाया है । जिसके बाद मौके पर ही कोतवाली पुलिस चक्काजाम खुलवाने पहुंची है ।

एक युवक की चाकू गोदकर हत्या

इसी के साथ हत्या की एक खबर इंदौर से भी सामने आ रही है । जहां पर विवार को आपसी रंजिश को लेकर एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है । जिसके बाद शहर में बबाल सच गया है और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है ।

बताया जा रहा है कि यह घटना पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के कबूतर खाना इलाके की है जहां पर कल रविवार जिन में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के कारण शानू उर्फ रियाज नामक युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।


Tags

Next Story