कैबनिट मंत्री के आगमन पर भिंड एसपी की लापरवाई पड़ी भारी, जमकर लगाई फटकार, प्रोटोकॉल का पढ़ाया पाठ

भोपाल : आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी जनता को रिझाने का लगातार प्रयास कर रही है। जिसको लेकर पार्टी के कई नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है। साथ ही चुनाव को लेकर रूप रेखा भी तैयार की जा रही है। इसी सिलसिले में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया एक मीटिंग के लिए भिंड पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें एसपी मनीष खत्री व एडिशनल एसपी उन्होंने दिखाई नहीं दिए। जिसके बाद मंत्री जी को ये बर्दाश नहीं हुआ और उन्होंने एसपी व एडिशनल एसपी की क्लास लगा दी।
आईएम नोट देट टाइप ऑफ मंत्री
मंत्री जी ने तुरंत चंबल आईजी को संपर्क कर कैबिनेट मंत्री के प्रोटोकॉल को लेकी बातचीत की और नियमों के बारे में अवगत कराया। इसके बाद मंत्री सिसौदिया की बात भिंड एसपी से फोन पर हुई। जिसके बाद मंत्री सिसौदिया ने कड़े शब्दों में फटकार लगाई और कहा- दिस इज नोट प्रोपर एक्सक्यूज, यू शुड हैव सेंड इयोर एडिशनल एसपी ओल शो, एटलीज यू शुड कॉल्ड मी, आपको मुझे फोन पर बताना चाहिए था। इसको आप ध्यान में रखिएगा अदरवाइज, आईएम नोट देट टाइप ऑफ मंत्री, आईएम नोट गोइंग टू टोलरेट ऑल दिस। इसके बाद फोन को रखते हुए मंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भिंड से रावतपुरा धाम के लिए प्रस्थान कर गए। मंत्री जी का ये रवैया देखकर हर कोई दंग रह गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS