Bhoj University Bhopal : बच्चों को बचपन से ही उद्यम से अवगत कराना चाहिए

Bhoj University Bhopal : बच्चों को बचपन से ही उद्यम से अवगत कराना चाहिए
X
मध्य प्रदेश भोज मुक्त विवि में सोमवार को विश्व उद्यमिता दिवस पर इन्क्यूबेशन सेंटर की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में विवि के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व अनेक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता राजीव अग्रवाल, अनन्या पैकेजेस एंड प्राइवेट लिमिटेड, मंडीदीप, भास्कर इंद्रकांति, ऑरेंज आऊल, डीडी गजभिए, ज्वाइन डायरेक्टर एमएसएमई इंदौर, डॉ. रतन सूर्यवंशी, स्टूडेंट सपोर्ट एमपीबीओयू एवं अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

भोपाल। मध्य प्रदेश भोज मुक्त विवि में सोमवार को विश्व उद्यमिता दिवस पर इन्क्यूबेशन सेंटर की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में विवि के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व अनेक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता राजीव अग्रवाल, अनन्या पैकेजेस एंड प्राइवेट लिमिटेड, मंडीदीप, भास्कर इंद्रकांति, ऑरेंज आऊल, डीडी गजभिए, ज्वाइन डायरेक्टर एमएसएमई इंदौर, डॉ. रतन सूर्यवंशी, स्टूडेंट सपोर्ट एमपीबीओयू एवं अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश भोज मुक्त विवि के मध्य अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित हुआ

डीडी गजभिए ज्वाइन डायरेक्टर एमएसएमई ने एमएसएमई मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्टर्ड ढाई करोड़ से अधिक उद्योगों के बारे में संक्षिप्त में बताया। गजभिए ने यह भी कहा कि ऐसे छात्र जो व्यवसाई हैं, किंतु अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, उनको मध्य प्रदेश भोज मुक्त विवि के माध्यम से अपनी पढ़ाई अवश्य पूरी करनी चाहिए। हर व्यक्ति में अकादमिक और उद्यमिता का मेल होना चाहिए। उद्यमिता विकास दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश भोज में विवि में दो प्रसिद्ध उद्योगों के साथ अनुबंध पत्र हस्थाक्षरित हुए। इसमें प्रथम अनुबंध पत्र डॉ. राजीव अग्रवाल, अनन्या पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप एवं मध्य प्रदेश भोज मुक्त विवि के मध्य हस्ताक्षरित हुआ, एवं दूसरा एमओयू भास्कर इंद्रकांति, ऑरेंज आऊंल भोपाल, एवम मध्य प्रदेश भोज मुक्त विवि के मध्य अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित हुआ।

कुलपति ने कहा- भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

अंत में मध्य प्रदेश भोज मुक्त विवि के कुलपति डॉ. संजय तिवारी ने अपने कहा कि 2047 तक भारत विश्व का सबसे विकसित देश होगा। आज भारत, विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। भारत में कृषि आधारित उद्यम की बड़ी आवश्यकता है। डॉ. तिवारी ने यह भी कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उद्यमिता दिवस हमारे त्यौहार का हिस्सा होना चाहिए। स्वाबलंन भारत अभियान के लिए युवाओं को उद्यमी होना होगा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनिल कुमार शर्मा, कुलसचिव भोज मुक्त विवि ने किया।

हर व्यक्ति को जीवन में तीन फैक्टि्रयां लगाना जरूरी

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजीव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन की शुरुआत अपनी अतीत की परिस्थितियों से परिचित कराते हुए की। अग्रवाल का मानना है कि उद्यमशीलता हासिल करने के लिए शरीर, दिल और दिमाग तीनों की मजबूती आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में तीन फैक्टि्रयां लगाना बहुत आवश्यक है, 1. दिमाग में आईस फैक्ट्री, 2. जुबान पर शुगर फैक्ट्री 3. दिल में स्किल फैक्ट्री, तो हमारा जीवन होगा सेटिस्फेक्ट्री है।

Tags

Next Story