MP News : भोजपाल महोत्सव मेले का ऐसे होगा आगाज, जानें क्या होगा खास

MP News : भोजपाल महोत्सव मेले का ऐसे होगा आगाज, जानें क्या होगा खास
X
भेल दशहरा मैदान पर 27 नवम्बर से भोजपाल महोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले की शुरुआत सुंदरकांड पाठ, भजन के साथ भव्य आतिशबाजी और रंग- बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ की जाएगी।

भोपाल। भेल दशहरा मैदान पर 27 नवम्बर से भोजपाल महोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले की शुरुआत सुंदरकांड पाठ, भजन के साथ भव्य आतिशबाजी और रंग- बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ की जाएगी। 42 दिनों तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों के साथ ही शहरवासियों के लिए खरीदारी करने और मनोरंजन के लिए अलग-अलग प्रकार के झूले आदि लगाए गए हैं।

12 एकड़ क्षेत्र में लगेगा मेला

महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि 12 एकड़ क्षेत्र में लगने वाले मेले में 450 से ज्यादा दुकानें लगाई जाएंगी। अलग-अलग प्रदेशों से स्टाल धारक आ रहे हैं। शहरवासी मेले में मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रदेशों के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील शाह, महेंद्र नामदेव, मो. जाहिद खान, मंत्री विनय सिंह, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह, आफताब सिद्धकी सहित मेला समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि आप लोग परिवार सहित मेले में आएं और इसका आनंद उठाएं।

450 दुकानदार स्टॉल लगाएंगे

मेला संयोजक विकास वीरानी ने कहा कि यह मेला देश का प्रतिष्ठित आयोजन बन चुका है। परिवार सहित लोग आते हैं, झूलों का आनंद लेते हैं। व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं। मंच पर कलाकार प्रस्तुतियों से मनोरंजन करते हैं। वीरानी ने कहा कि मेलों से ही रोजागार पाने वाले करीब 450 दुकानदार मेले में अपने स्टाल लगाएंगे।

मछली घर टनल में देख सकेंगे फिश

शहरवासियों और बच्चों के लिए पहली बार मेले में कांच का मछली घर टनल लगाया जा रहा है। इसमें सैकड़ों प्रकार की मछलियां देखने को मिलेंगी। टनल के अंदर जाकर बच्चे बड़े मछलियों को नजदीक से देख सकेंगे और उनके बारे में जान सकेंगे। उन्हें कांच के बाहर से स्पर्श भी कर सकेंगे।

दक्षिण भारत के मंदिरों की थीम पर होगा मुख्य द्वार

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि भोजपाल महोत्सव मेले में इस बार दक्षिण भारत के मंदिरों की थीम पर भव्य मुख्य द्वार और सांस्कृतिक मंच के साथ ही ट्रेडिशनल सेल्फी जोन बनाया जा रहा है।

Tags

Next Story