Bhopal Aiims News : अब दिमाग में रक्त पहुंचाने वाली महीन रक्त वाहिकाओं का भी होगा पोस्टमार्टम, एम्स में ईजाद हुई तकनीक

Bhopal Aiims News  : अब दिमाग में रक्त पहुंचाने वाली महीन रक्त वाहिकाओं का भी होगा पोस्टमार्टम, एम्स में ईजाद हुई तकनीक
X
दिमाग में लगी चोट और उससे मौत की जानकारी के लिए अब दिमाग की महीन रक्त वाहिकाओं (circle of willis) का भी पोस्टमार्टम किया जा सकेगा।

भोपाल। दिमाग में लगी चोट और उससे मौत की जानकारी के लिए अब दिमाग की महीन रक्त वाहिकाओं (circle of willis ) का भी पोस्टमार्टम किया जा सकेगा। इसके लिए एम्स भोपाल में नई तकनीक इजाद की गई है। दुनिया में यह पहला मौका होगा जब सर्कल ऑफ विलिस को दिमाग से बाहर का इसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। यह तकनीक एम्स भोपाल में फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी विभाग में एमडी कोर्स कर रहे जूनियर रेजिडेंट डॉ. सिबी विजयकुमार ने इजाद की है। शव परीक्षण के दौरान विलिस चक्र को सावधानीपूर्वक हटाने पर उनके पेपर को प्रतिष्ठित अमेरिकन जर्नल ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन एंड पैथोलॉजी में प्रकाशित किया है।

क्या है सर्कल ऑफ विलिस

शरीर के हर हिस्से में रक्त प्रवाह का काम रक्त वाहिकाओं द्वारा किया जाता है। दिमाग में रक्त प्रवाह करने वाली वाहिकाएं बहुत ही महीन होती हैं, जो एक गुच्छे के रूप में दिमाग के आंतरिक हिस्से से चिपकी रहती हैं। इन गुच्छों के कारण ही इसे सर्कल ऑफ विलिस कहा जाता है।

यह होगा फायदा

जानकारी के मुताबिक किसी व्यक्ति की मृत्यु स्ट्रोक या अन्य दिमागी बीमारी के कारण अचानक होती है या व्यक्ति के गिरने और दिमाग में चोट लगने से मौत के दौरान दिमाग पर हुए असर की सटीक जानकारी प्राप्त करने में मुश्किल होती थी। अब नई तकनीक से सर्कल ऑफ विलिस को दिमाग से अलग कर उसका डिसेक्शन किया जा सकता है। इससे यह सटीक जानकारी मिलेगी कि किस हिस्से में खून का थक्का जमा या अन्य समस्याएं हुई।नई तकनीक में फोटोग्राफिक एविडेंस मिलते हैं।

Tags

Next Story