Bhopal AIIMS: एम्स में अब 24 घंटे मिलेगी टेस्ट की सुविधा,भेल क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी ये सुविधा

Bhopal AIIMS: एम्स में अब 24 घंटे मिलेगी टेस्ट की सुविधा,भेल क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी ये सुविधा
X
एम्स की तरफ से एक सराहनीय कदम उठाया गया है। एम्स में मरीज को उनकी जांच रिपोर्ट 24 घंटे उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की गई है।

भोपाल। एम्स की तरफ से एक सराहनीय कदम उठाया गया है। जिसके बाद मरीजों को काफी ज्यादा फायदा होगा। एम्स में मरीज को उनकी जांच रिपोर्ट 24 घंटे उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की गई है। ऐसे में मरीज हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे में कभी भी अपनी सुविधा अनुसार जांच रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे। इससे पहले मरीजों को उनकी रिपोर्ट सुबह आठ बजे से दोपहर चार बजे के बीच ही उपलब्ध कराई जाती थी। नई व्यवस्था में मरीजों की वह जांच रिपोर्ट जो ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं उसे आईपीडी काउंटर नंबर सात से सुबह आठ से दोपहर चार बजे तक और आईपीडी के काउंटर नंबर 9 से शाम चार बजे से सुबह आठ बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। मरीज के अलावा उनके परिजन भी जांच रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

खुलेगा हॉस्पिटल

गोविंदपुरा में 10 बेड का सिविल अस्पताल बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि 2 महीने में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में 15 अगस्त को अस्पताल का शुभारंभ होगा। काटजू अस्पताल की तर्ज पर इस अस्पताल की मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल की तर्ज पर किया जाएगा। इसका फायदा गोविंदपुरा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और नवजातों को होगा ।

Tags

Next Story