Bhopal AIIMS : एक दिन में हुए रिकॉर्ड चार हजार से ज्यादा पंजीयन

भोपाल। राजधानी के एम्स में इलाज कराने आने वाले मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। सोमवार को एम्स में एक दिन में सबसे ज्यादा चार हजार 449 मरीजों ने इलाज के लिए ओपीडी में पंजीयन कराया। एक दिन में इतनी बढ़ी संख्या में पंजीयन कराने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। 260 किमी दूर बवाड़ीखेड़ा से एम्स में इलाज कराने आए 42 साल के शिव मूरत ने बताया कि पेट में कई महीनों से दर्द रहता था। कई डाक्टरों को दिखाया पर कोई आराम नहीं मिला। जब एम्स में आकर दिखाया तो जांच होने के बाद डाक्टर ने ऑपरेशन के लिए बताया। हमारे पास आयुष्मान कार्ड भी था तो हमारा कोई खर्चा भी नहीं लगा। ऑपरेशन के बाद अब बहुत आराम है।
बढ़ती हुई संख्या विश्वास को दर्शाती है
नरसिंहपुर जिले से एम्स में इलाज कराने आई मुन्नी वंशकार ने बताया कि आंख से ठीक दिखाई नहीं पड़ता था। एम्स के डॉक्टरों ने चेकअप के बाद ऑपरेशन किया। 15 दिन काला चश्मा लगाना पड़ा, अब ठीक दिखता है। एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि यहां पर मरीजों की बढ़ती हुई संख्या एम्स के प्रति उनके विश्वास को दर्शाती है और हम भी अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करते हैं ताकि मरीज जल्दी से जल्दी स्वस्थ्य हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS