Bhopal AIIMS Website : एम्स की वेबसाइट पर हुए ये बड़े बदलाव,अब मिलेगी यह सुविधा

Bhopal AIIMS Website : एम्स की वेबसाइट पर हुए ये बड़े बदलाव,अब मिलेगी यह सुविधा
X
राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की वेबसाइट पर अब मरीजों से जुड़ी हर जानकारी रियल टाइम मिल सकेगी। इसके लिए संस्‍थान की वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है। इसके बाद अस्पताल में दी जाने वाली तमाम सुविधाओं की जानकारी ऑनलाइन होगी।

भोपाल। राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की वेबसाइट पर अब मरीजों से जुड़ी हर जानकारी रियल टाइम मिल सकेगी। इसके लिए संस्‍थान की वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है। इसके बाद अस्पताल में दी जाने वाली तमाम सुविधाओं की जानकारी ऑनलाइन होगी। इसमें सबसे पहले अस्पताल में इमरजेंसी बिस्तरों की जानकारी साझा की जाएगी। फिर बाह्य रोग विभाग (OPD), विभिन्न वार्डों में बिस्तरों की स्थिति, दाखिल मरीजों की संख्या और वेटिंग की जानकारी जोड़ी जाएगी। इसे लोग वेबसाइट के डेशबोर्ड पर देख सकेंगे। इसके साथ ही वेबसाइट पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन की स्थिति भी लोग आसानी देख पाएंगे। इससे मरीजों को काफी सहूलियत होगी। इससे वे अपना नंबर आने पर उस दिन संबंधित विभाग में पहुंच सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि मरीज का समय बच सकेगा।

यह फायदा भी होगा

ऑनलाइन व्‍यवस्‍था होने से चिकित्सकों के कामकाज पर भी नजर रखी जा सकेगी।

एम्स में प्रतिदिन, सप्ताह और पूरे माह में होने वाली सर्जरी की जानकारी होगी।

एम्स पीआरओ डॉ. केवल कृष्ण, एम्स में मरीजों से जुड़ी सभी जानकारियों को रियल टाइम अपडेट करने को लेकर काम किया जा रहा है। अब संस्‍थान में उपलब्‍ध सेवाओं के संदर्भ में हर प्रकार की जानकारी डेशबोर्ड पर उपलब्ध होगी। इसमें खाली बेड की भी जानकारी लोगों को आसानी से मिल सकेगी।

Tags

Next Story