Bhopal air show 2023 : आज फुल परफॉर्मेंस देंगे लड़ाकू विमान, 30 को होगा एयर शो

भोपाल। तीस सितंबर को होने वाले एयर-शो के लिए बुधवार को भी रिहर्सल हुई। आठ सौ फीट की ऊंचाई पर फाइटर जेट्स हवा में 360 डिग्री घूमकर तेजी से नीचे आए और फिर ऊपर की ओर उड़ान भरी। मिराज, तेजस, जगुआर के शौर्य को देख लोग रोमांचित हो उठे। बड़ा तालाब, भोज ब्रिज, वीआईपी रोड पर लोगों की भीड़ लगी रही। गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल रखी गई है, जिसमे लड़ाकू विमान फुल परफॉर्मेंस देंगे। यह रिहर्सल सुबह दस बजे से शुरू की जाएगी।
वीआईपी रोड से आम लोग देख सकेंगे हैरतअंगेज कारनामे
भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस 30 सितंबर को भोपाल में मनाया जाएगा। इस एयर-शो में तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर करतब दिखाते नजर आएंगे। इसके लिए मंगलवार से बोट क्लब पर लड़ाकू विमान रिहर्सल कर रहे हैं। रिहर्सल के चलते राजा भोज एयरपोर्ट की नियमित फ्लाइट्स को री-शेड्यूल करना पड़ा है। बुधवार को फाइटर प्लेन ने रोल, लूप, बैरल रोल, लो पास, क्लाइमबिंग टर्न लिया गया।
राज्यपाल होंगे चीफ गेस्ट, सीएम चौहान भी होंगे शामिल
हेलिकॉप्टर 300 फीट, ट्रांसपोर्ट प्लेन 800 फीट, फाइटर जेट्स 800 फीट, फाइटर जेट्स प्लेन और हेलिकॉप्टर के करतब देख दर्शक दंग रह गए। शनिवार को होने वाले एयर शो में राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एयर-शो कार्यक्रम में शामिल होंगे। विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि इस शो में एयर फोर्स के जवान स्काई डाइविंग करते भी नजर आएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS