Bhopal Air show Rehearsal: भोपाल के आसमान पर गरजे सेना के लड़ाकू विमान, इतने बजे होगा शो

Bhopal Air show Rehearsal: भोपाल के आसमान पर गरजे सेना के लड़ाकू विमान, इतने बजे होगा शो
X
तीस सितंबर को होने वाले एयर-शो के लिए गुरुवार को फाइनल रिहर्सल रखी गई, जिसमें फाइटर जेट्स, मिराज, तेजस, जगुआर ने कलाबाजियां दिखाकर रोमांचित कर दिया।

भोपाल। तीस सितंबर को होने वाले एयर-शो के लिए गुरुवार को फाइनल रिहर्सल रखी गई, जिसमें फाइटर जेट्स, मिराज, तेजस, जगुआर ने कलाबाजियां दिखाकर रोमांचित कर दिया। सुबह 10 बजे शुरू हुई रिहर्सल को देखने बड़ी संख्या में आम लोग बोट क्लब और वीआईपी रोड पर पहुंचे। अब शनिवार को वीआईपी रोड का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। लोगों की सहुलियत को देखते हुए यहां साउंड सिस्टम भी लगा दिया गया है।

तालाब पर स्काई डाइविंग करेंगे

वायुसेना स्थापना दिवस पर देश के अलग-अलग शहरों में प्लेनों के करतबों का प्रदर्शन करती है। जिसके तहत इस बार राजधानी में वायु सेना 91वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है जिसके लिए पिछले एक हफ्ते से तैयारियां चल रही हैं। इस एयर-शो में तेजस, मिराज जैसे 50 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर करतब दिखाते नजर आएंगे। गुरुवार को फाइटर प्लेन ने रोल, लूप, बैरल रोल, लो पास, क्लाइमबिंग टर्न लेकर लोगों को रोमांचित कर दिया। विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि इस शो में आकाश गंगा भीम चिनूक, ध्वज तिरंगा चेतक किरण, रुद्रा, पृथ्वी, गजराज, बादल सुखोई, शमशेर जगुआर, तेजस, भारत वन, भारत टू, त्रिशूल, सारंग, सूर्य किरण हॉक लड़ाकू विमान करतब दिखाएंगे। इसके साथ एयर फोर्स के जवान बड़े तालाब पर स्काई डाइविंग करेंगे।

बदली रहेगी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था

भारतीय वायु सेना द्वारा शनिवार 30 सितंबर को बड़े तालाब के किनारे बने बोट क्लब पर वायु प्रदर्शन (एयर-शो) का आयोजन किया जा रहा है। इस शो को करीब से देखने के लिए पास जारी किए गए हैं। ऐसे पासधारी व्यक्ति ही बोट क्लब पहुंच सकेंगे। इस दौरान आसपास के इलाके सभी प्रकार के वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। इलाके में ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा होने कारण सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक आमजनों से इन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।

भारी, लोडिंग वाहन और ट्रैक्टर प्रतिबंधित

30 को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक डिपो चौराहा, रंगमहल, रोशनपुरा, बाणगंगा, मछली घर, गांधी पार्क, 7वीं वाहिनी मुख्यालय, पालीटेक्निक चौराहा होकर वीआईपी रोड की तरफ भारी, लोडिंग और ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं पासधारी आगंतुकों से अनुरोध किया है कि वे कार्यक्रम शुरू होने से ढाई घंटे पहले पहुंचें।

इस प्रकार होगी एंट्री और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

नीले और हरे रंग के पास धारी विंड एंड वेव रेस्टोरेंट के सामने उतरेंगे और उनके वाहन मानव संग्रहालय में पार्क होंगे। पीले रंग के पास धारी मीडिया सदस्य अपने वाहन होटल रंजीत की पार्किंग में पार्क करेंगे।

कार्यक्रम में बुलाए जाने वाले 500 छात्र छात्राओं को बोट क्लब पर उतारने के बाद उनकी बसें मानव संग्रहालय में पार्क की जाएंगी। स्मार्ट सिटी रोड, बाणगंगा, मछलीघर तथा पॉलिटेक्निक की तरफ से आने वाले दर्शक अपने वाहन रवींद्र भवन परिसर में पार्क करेंगे।

वीआईपी रोड पर आने वाले दर्शक अपने वाहन सदर मंजिल, पुराना आरटीओ कार्यालय, कोहेफिजा चौराहे के ऊपर पार्क करेंगे और पैदल वीआईपी रोड पहुंचेंगे। पालीटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क से बोट क्लब जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

आम जनता को कार्यक्रम देखने वीआईपी रोड पर रेत घाट से खानूगांव तक व्यवस्था की गई है। पास धारी अपने वाहनों को पॉलिटेक्निक कालेज, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने तथा टैगोर गर्ल्स हॉस्टल परिसर में पार्क कर सकेंगे।

किलोल पार्क से कमला पार्क और रेत घाट तक किसी भी प्रकार की पार्किंग नहीं की जाएगी। लालघाटी से वीआईपी रोड, कलेक्ट्रेट तिराहा से कोहेफिजा, जीएडी से करबला, किलोल पार्क से वीआईपी रोड पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।

लालघाटी और विमानतल की तरफ जाने वाले वाहन रोशनपुरा से लिली टाकीज चौराहा, भारत टाकीज, अल्पना तिराहा, हमीदिया रोड, रायल मार्केट से लालघाटी की तरफ जाएंगे। एमपी नगर, गोविंदपुरा टर्निंग, पिपलानी चौराहा, रत्नागिरी अयोध्या नगर, भानपुर, करोंद से आसाराम तिराहा होकर आवागमन किया जा सकेगा नए शहर से इंदौर की तरफ जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा से नीलबड़, रातीबड़ होकर आगे जा सकेंगे।

Tags

Next Story