bhopal airport bus express : आज से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचना होगा और आसान,जानें कितना है किराया और क्या है शेड्यूल

भोपाल। अक्सर यात्रियों को एयरपोर्ट (bhopal airport bus express ) पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते कभी कभी यात्रियों को लंबे जाम से गुजरना पड़ता है। जिसके चलते यात्रियों की फ्लाइट तक मिस हो जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि आज से यात्रियों के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा शुरू हो रही है। जिससे यात्रियों के लिए खास तौर पर चलाया जा रहा है। जिसके चलते यात्रियों का काफी टाइम भी बचेगा और फ्लाइट भी नहीं छूटेगी।
इन रूट पर चलेगी बस
बीसीएलएल की तरफ से आज से शुरू होने वाली इस सुविधा के लिए कंपनी ने नया रूट 06 बनाया है। करीब 30 किमी लंबे इस रूट पर दो बसों का संचालन किया जाएगा, जो राजाभोज विमानतल (एयरपोर्ट) से मिसरोद वाया- एयरपोर्ट, लालघाटी, वीआईपी रोड, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, न्यू मार्केट, जेपी अस्पताल, पीईबी कार्यालय, बोर्ड ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, गणेश मंदिर, आरआरएल तिराहा, आशिमा मॉल से मिसरोद तक चलेंगी।
29 मई से शुरू होगी सुविधा
राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचने के लिए यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा रूट बिजी होने के चलते, जिसको देखते हुए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) सोमवार 29 मई से पहली बार एयरपोर्ट एक्सप्रेस के नाम से बस सेवा शुरू होने जा रही है। फिलहाल दो बसों के साथ इसकी शुरुआत हो रही है, जो मिसरोद से भोपाल एयरपोर्ट के बीच चलेगी। पुरानी नॉन एसी लो फ्लोर बसों को रीडिजाइन कर ये बसें तैयार की गई हैं।
यात्रियों की सुरक्षा का रखा गया है खास ख्याल
इसके साथ ही इन बसों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। इन बसों में लाइव ट्रैकिंग के साथ CCTV कमरे भी लगाए गए है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये गए है 9752399966 इस पर कॉल कर यात्री अपडेट ले सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS