भोपाल: डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक और केस, अब तक 2 की मौत

भोपाल। कोरोना के दूसरी लहर और ब्लैक फंगस के बाद अब कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही है। इस नए वैरिएंट के कई केस सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में हालात बिगड़ने लगे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेल्टा प्लस वैरिएंट के नए केस की पुष्टि हुई है।
ममला भोपाल के साकेत नगर क्षेत्र का है जहां फिर 65 साल की एक महिला में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है महिला मई के पहले हफ्ते में कोरोना संक्रमित हुई थी। संक्रमित होने से पहले उन्हें कोरोना से बचाव के टीके की एक डोज भी लग चुकी थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक महिला की हालत अब ठीक है।
गौरतलब है कि राजधानी में हफ्ते भर पहले भी 65 साल की एक महिला में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। दोनों महिलाओं के घर करीब एक किमी की दूरी पर हैं। पहले जिस महिला में यह वैरिएंट मिला था, उसकी भी हालत ठीक है। प्रदेश में अभी तक इस वैरिएंट के छह मामले मिल चुके हैं। इनमें दो की मौत हो चुकी है।
बता दें डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का बदला स्वरूप है। डेल्टा वैरिएंट को देश में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। इस बारे में गांधी मेडिकल कालेज, भोपाल के छाती व श्वास रोग विभाग के एचओडी डॉ. लोकेन्द्र दवे ने कहा कि डेल्टा प्लस कितना संक्रामक और घातक है, इस बारे में रिसर्च चल रही हैं। अभी बहुत कम मामले सामने आए हैं, इस आधार पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS