Bhopal Assembly Constituency : भोपाल की सातों विधानसभा के 175 उम्मीदवारों में हुजूर के निर्दलीय प्रत्याशी डागा सबसे ज्यादा अमीर

Bhopal Assembly Constituency : भोपाल की सातों विधानसभा के 175 उम्मीदवारों में हुजूर के निर्दलीय प्रत्याशी डागा सबसे ज्यादा अमीर
X
राजधानी की सातों विस में भरे गए 175 उम्मीदवारों में से हुजूर विधानसभा से कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार जीतेंद्र डागा सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार है।

भोपाल। राजधानी की सातों विस में भरे गए 175 उम्मीदवारों में से हुजूर विधानसभा से कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार जीतेंद्र डागा सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार है। रिटर्निंग अधिकारी को पेश किए गए शपथ पत्र में उनकी कुल प्रॉपर्टी 108 करोड़ 44 हजार 585 रुपए बताई गई है। जबकि दूसरे नंबर पर नरेला से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज शुक्ला 44 करोड़ की प्रॉपर्टी के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सोमवार को उत्तर से आलोक शर्मा, दक्षिण पश्चिम से भगवानदास सबनानी और बैरसिया से भाजपा उम्मीदवार विष्णु खत्री ने भी खुद की प्रॉपर्टी का शपथ पत्र पेश किया है।

निर्दलीय उम्मीदवार जीतेंद्र डागा

खुद की आय -7984794 , पत्नी 1250009

संपत्ति चल - खुद- 50477466, पत्नी 69378281

संपत्ति-अचल - 881511338 , पत्नी 78677500

कुल संपत्ति खुद और पत्नी- 108 करोड़ 44 हजार 585

क्रिमिनल रिकॉर्ड- गाजियाबाद के सीबीआई कोर्ट में केस

कैश इन हैंड- एक लाख, पत्नी एक लाख 80 हजार रुपए

कैश इन बैंक- खुद-1077923, पत्नी 184689 रुपए

फिक्स डिपाजिट- खुद-एक करोड़ 55 लाख, पत्नी 5 करोड़ 65 लाख

साझा फर्म- खुद 25449543, पत्नी 7918722

वाहन- मारुति जिप्सी

गहने- खुद 1152 ग्राम सोना, पत्नी 722 ग्राम सोना

शैक्षणिक योग्यता - एमकॉम प्रिवियस

आय के स्त्रोत - कृषि एवं कार डीलरशिप में भागीदारी

भाजपा उम्मीदवार विष्णु खत्री

खुद की आय- 346540, पत्नी 455580

क्रिमिनल रिकॉर्ड- नहीं है

कैश इन हैंड- 70 हजार, पत्नी 90 हजार रुपए

कैश इन बैंक- खुद- 1850359 पत्नी 376703

संपत्ति-चल-अचल - 6 करोड़ 17 लाख 2 हजार 200, पत्नी 1 करोड़ 90 लाख

शस्त्र - रिवाल्वर, 12 बोर गन

वाहन- स्कार्पियो, एक्टिवा, पत्नी सुजुकी एक्सिस

गहने- खुद 80 ग्राम सोना, पत्नी आधा किलो सोना, सात सौ ग्राम चांदी

शैक्षणिक योग्यता - एलएलबी

आय के स्त्रोत - सलाहकार और खेती से आय

बीमा- खुद 261250 पत्नी 156750

भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा

खुद की आय - 527250, पत्नी 335254

संपत्ति चल - खुद- 6571117 , पत्नी 12386196 रुपए

संपत्ति-अचल -खुद 5939538 , पत्नी 2185500

कुल संपत्ति खुद 12510655 और पत्नी- 14571696 रुपए कुल 27082351

क्रिमिनल रिकॉर्ड- आधा दर्जन थानों में केस राजनीति सहित अन्य मामले

कैश इन हैंड- 45000 , पत्नी 48000

कैश इन बैंक- खुद- 3853083, पत्नी रुपए 2272528 रुपए

फिक्स डिपाजिट- खुद- , पत्नी

वाहन- मारुति स्विफ्ट

शस्त्र - एक रिवाल्वर, एक रायफल

कर्ज देनदारी - 6887350 रुपए

गहने- खुद 150 ग्राम सोना, पत्नी 550 ग्राम सोना, साढ़े पांच किलो चांदी के बर्तन

शैक्षणिक योग्यता - बीकॉम

आय के स्त्रोत - कृषि और किराये से आय

भाजपा उम्मीदवार भगवानदास सबनानी

खुद की आय - 425000 , पत्नी 210000

संपत्ति चल - खुद 3634000 लाख, पत्नी 6388000 रुपए

संपत्ति-अचल संयुक्त 1 करोड़ 25 लाख रुपए

कुल संपत्ति संयुक्त- 2 करोड़ 25 लाख 22 हजार रुपए

क्रिमिनल रिकॉर्ड- नहीं

कैश इन हैंड- खुद 44000 , पत्नी 33000

कैश इन बैंक- खुद 5765000- पत्नी 185000 रुपए

वाहन- स्कार्पियों और पत्नी के पास मारूति बलिनो

कर्ज देनदारी - 34 लाख 38 हजार रुपए

गहने- खुद 10.50 लाख का सोना, पत्नी के पास 33 लाख रुपए का सोना

Tags

Next Story