Bhopal: मतदान केंद्र पर बैठेंगे बीएलओ, एक घर में छह से अधिक मतदाता होने पर होगा वेरिफिकेशन

हरिभूमि न्यूज, भोपाल: विधानसभा चुनाव को लेकर फाइनल वोटर लिस्ट के प्रकाशन का काम बुधवार से शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए जिले की सातों विधानसभाओं के 2034 मतदान केंद्रों पर 31 अगस्त तक बीएलओ बैठेंगे। आम लोग यहां जाकर अपना नाम, पता, मतदान केंद्र कंफर्म (Polling Station Confirmed) करा सकते हैं। अगर एक घर में 6 से ज्यादा मतदाता होते हैं, तो उसकी मौके पर ही जांच की जाएगी।
पहली बार 2 अगस्त से शुरू हो रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सेक्टर ऑफिसर (Sector Officer) इस बार मतदाता सूची पढ़ी जाएगी। इस दौरान बीएलओ (BLO) भी उपस्थित रहेंगे। यह काम 10 अगस्त तक चलेगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण में एक घर में यदि 6 से अधिक मतदाता हैं तो उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
आज होगा वोटर लिस्ट का प्रकाशन
2 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। राजनीतिक दलों को प्रारुप की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। दो से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और डबल वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे।
1 अक्टूबर तक 18 उम्र पूरी करने वालों के जुड़ेंगे नाम
एक अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पहले से आवेदन लिए जाएंगे। सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। 31 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। चार अक्टूबर को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन होगा।
Also Read: Bhopal News : नगर निगम भोपाल के नवनियुक्त कमिश्नर ने लिया चार्ज, कलेक्टर सहित अधिकारी रहे मौजूद
शनिवार और रविवार को लगेंगे विशेष शिविर
शनिवार और रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर 12, 13 और 19 और 20 अगस्त को लगाए जाएंगे। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची पढ़कर फार्म 6, 7 और 8 के आवेदन लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS