Bhopal Brahmin Mahakumbh : प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न समाजों ने दिखाई ताकत

भोपाल।प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण, धाकड़, कुशवाह व कलचुरी समाज के लोगों ने रविवार को महासम्मेलन कर समाज की शक्ति से राजनैतिक दलों को अपनी ताकत दिखा दी। रविवार का दिन समाजों के सम्मेलन का रहा है। एक तरफ जहां भोपाल के भेल दशहरा मैदान में किरार धाकड़ समाज ने परिचय सम्मेलन का आयोजन किया तो वहीं राजधानी के ही जंबूरी मैदान में ब्राह्मण समाज अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर हुंकार भरते हुए महाकुंभ का आयोजन किया। इसी तरह कुशवाह समाज ने सेंकड स्टॉप पर प्रदेश स्तरीय सम्मलेन का आयोजन किया। जिसमें राजनैतिक दलों से समाज के लोगों के लिए 25-25 टिकट की मांग रखी।
अज्ञानता के कारण लव जिहाद जैसे षड्यंत्र किए जा रहे हैं: जगद्गुरु शंकराचार्य
ब्राह्मण महाकुंभ में द्वारिकापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा, मंदिरों पर शासन करने का अधिकार सरकार को नहीं है। धर्मनिरपेक्ष सरकार किसी भी मंदिर का अधिग्रहण कैसे कर सकती है। ब्राह्मणों में अनेकता होने के कारण दूसरे लोग आप पर शासन करते हैं। जिस समाज में सभी नेता बन जाते हैं, वो समाज उत्थान नहीं कर पाता। ब्राह्मण हर पार्टी में चला गया है। अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने समाज का उत्थान करें। उन्होंने कहा जिस जाति से आपके माता-पिता हैं, वह जाति कभी परिवर्तित नहीं की जा सकती। इसलिए किसी को भी धर्म परिवर्तन करने की आज्ञा प्रदान नहीं की जाती है। उन्होंने कहा, जिस धर्म में हम पैदा हुए हैं, क्या उसके गुण-दोष जानते हैं? जिस धर्म का त्याग कर रहे हैं, उसमें क्या कमी है या क्या गुण और दोष हैं? और जिस धर्म में जा रहे हैं, उसके गुण या दोष जानते हैं? गुण और दोष का निर्णय करने में बौद्धिक समझ है क्या? इसी अज्ञानता के कारण लव जिहाद जैसे षड्यंत्र किए जा रहे हैं। इस बात का ख्याल रखिए कि राम हमारे आराध्य हैं, आराध्य थे और रहेंगे।
प्रदेशाध्यक्ष लव जिहाद पर बोले,
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ब्राह्मण समाज कमजोर नहीं है। इस देश में शासन व्यवस्था को दिशा देने का काम ब्राह्मण ने किया है। लव जिहाद के बारे में गंभीरता से मंथन करने की जरूरत है। धर्म संस्कृति के लिए हमें अपने परिवारों को संभालने की जरूरत है। ऐसे आतातायी लोग, जो समाज के अंदर इस प्रकार की चीजें करते हैं, ब्राह्मण समाज के लोगों को इसके लिए ताकत के साथ खड़ा होने की जरूरत है।
रामेश्वर बोले- अब बाबर-अकबर को नहीं ब्याही जाएगी हिंदुस्तान की बेटी
भोपाल की हुजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, हिंदुस्तान की बेटी, बाबर-अकबर के यहां नहीं ब्याही जाएगी। अब राम-श्याम के यहां ब्याही जाएगी। अभी तो राम का मंदिर बनना शुरू हुआ है, चिंता मत करो, हर मंदिर बनेगा।
ब्राह्मण समाज
जंबूरी मैदान में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों को नमन किया। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए ब्राह्मण महाकुंभ के आयोजक व प्रदेश अध्यक्ष गौरीशकंर शर्मा (काका) सहित आयोजन समिति के लोगों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी ब्राह्मण है, प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष भी ब्राह्मण हैं।
धाकड़-किरार समाज
बीएचईएल दशहरा मैदान में अखिल भारतीय किरार, क्षत्रिय महासभा और अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के महासंगम-2023 में अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी हुआ, जिसमें किरार, किराड़, धाकड़, नागर और मालव युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व समाज के संयोजक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज को शिक्षा, उद्यमशीलता, पर्यावरण-संरक्षण, नशा-मुक्ति अभियान और बेटियों को सशक्त बनाने के कार्यों में अपना योगदान देने की बात कही। समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान ने कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले सीएम का स्वागत करते हुए कहा कि भांजियों के मामा, बहनों के भाई, कार्तिक-कुणाल के पिताजी... इनके लिए जितना कहूं, उतना कम है। हमारी शादी हमारे परिवार ने तय की थी, लेकिन आज बेटा-बेटी एक-दूसरे को जानना चाहते हैं, समझना चाहते हैं और फिर अपने विवेक से अपने जीवनसाथी का चयन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं महाराष्ट्र की बेटी हूं, मध्यप्रदेश की बहू बनी, राजस्थान में मुझे अध्यक्ष पद से नवाजा गया। मैंने समाज हित में काम किए। भोपाल में हमारे समाज का छात्रावास 3 फ्लोर तक बन गया है। शादी हॉल का काम भी चल रहा है।
कुलचारी समाज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार सुबह अरेरा काॅलोनी बसंत कुंज में आयोजित कलचुरी समाज के महासम्मेलन में शामिल हुए और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम में महापौर मालती राय भी शामिल हुईं। सीएम के समक्ष समाज के प्रतिनिधियों ने कलार बोर्ड गठन की मांग को दोहराया। इसके अलावा समाज के विधायकों को मंत्रीमंडल और निगम मंडल में जनप्रतिनिधियों को स्थान देने की मांग भी सीएम के सामने रखी। इसके साथ-साथ 19 से 20 टिकट समाज के प्रतिनिधियों को देने की मांग भी कलार समाज द्वारा की गई। महेश्वर को कलचुरी धाम घोषित करने की मांग भी उठाई।
सीएम शिवराज ने उनकी मांगों को गौर से सुना और कलार बोर्ड के गठन को लेकर कहा कि स्वरूप कैसा होगा, ये डिस्कस करने की जरूरत है। बोर्ड का प्रस्ताव हम तय कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि मेरे निर्माण में कलचुरी समाज का बड़ा योगदान है। समाज से राष्ट्र बनता है। अलग-अलग समाज की प्रगति होगी तो राष्ट्र की प्रगति होगी। समाज के उत्थान के लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। कार्यक्रम में डॉ. अनुपम चौकसे ने महापौर मालती राय का सम्मान किया।
इस मौके पर डॉ. चौकसे ने कहा कि समाज को एकजुट होकर काम करना चाहिए। जिससे समाज का विकास होगा और राजनीतिक पटल पर भी समाज के जनप्रतिनिधियों की संख्या में इजाफा होगा। कार्यक्रम में दिलीप सूर्यवंशी, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे, महापौर मालती राय, सीहोर विधायक सुदेश राय, पूर्व विधायक कोतमा दिलीप जायसवाल सहित डॉ. एलएन मालवीय, कौशल राय, अरविंद वर्मा, राजेश चौकसे, राजेश राय सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।
कुशवाहा समाज
प्रस्ताव पास: समाज के लोगों को टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय मैदान में उतरेंगे
रविवार को प्रांतीय कुशवाहा समाज मप्र का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन अंजली कॉम्प्लेक्स स्मार्ट सिटी रोड सेंकड स्टॉप के पास हुआ। इस मौके पर प्रदेशभर से आए समाज के लोगों ने आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। जिसमें समाज के लोगों ने तय किया, अगर राजनैतिक दल संख्या अनुपात के हिसाब से समाज के लोगों को टिकट नहीं देते हैं तो समाज के लोग निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि इस महा सम्मेलन में समाज के लोगों ने सभी प्रमुख पार्टी से समाज के लोगों के लिए 25-25 टिकट की मांग का प्रस्ताव पास किया है। जिसमें अगर पार्टी टिकट नहीं देती है। हम निर्दलीय समाज के लोगों को मैदान में उतारेंगे। इसके लिए आने वाले दिनों में हम चंदा अभियान शुरू करने जा रहे हैं। जिसमें समाज के लोग चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार के लिए 100-100 रुपए का चंदा देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS