Bhopal Businessmen Federation : दुकान के अतिक्रमणों को व्यवस्थित करें व्यापारी

Bhopal Businessmen Federation : दुकान के अतिक्रमणों को व्यवस्थित करें व्यापारी
X
पुराने शहर के व्यापारिक संस्था भोपाल व्यवसायी महासंघ ने चौक बाजार, लोहा बाजार, मारवाड़ी रोड़,ललवानी गली, आजाद मार्केट सहित अन्य बाजारों की दुकानों के सामने दुकानदारों द्वारा दुकान सीमा से बाहर सामान निकालकर अतिक्रमण किए जाने पर अपील की है कि दुकानों के अतिक्रमण को व्यवस्थित करें।

भोपाल। पुराने शहर के व्यापारिक संस्था भोपाल व्यवसायी महासंघ ने चौक बाजार, लोहा बाजार, मारवाड़ी रोड़,ललवानी गली, आजाद मार्केट सहित अन्य बाजारों की दुकानों के सामने दुकानदारों द्वारा दुकान सीमा से बाहर सामान निकालकर अतिक्रमण किए जाने पर अपील की है कि दुकानों के अतिक्रमण को व्यवस्थित करें।

अतिक्रमण मुक्त बाजार के प्रति सहभागी बने

महासंघ के राकेश अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा मुख्य शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। गत माह कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर एवं व्यवसायी संघ के सदस्यों के साथ भ्रमण किया गया था। इसमें 5 पार्किंग स्थलों पर निर्णय लिया गया था। शासन द्वारा इस पर गंभीरता से कार्ययोजना बनाई जा रही है। अत: आवश्यकता है हम सभी को अपने प्रतिष्ठान के अतिक्रमण को भी व्यवस्थित करें। ज्ञातव्य है कि विगत 3 वर्षों से बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध, बाजार में सिक्युरिटी गार्ड व्यवस्था, कम्यूनिटी पुलिसिंग को व्यवस्थित कर, एक नवाचार किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन का भी सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है। अत: अब आवश्यकता है इन प्रयासों में सभी व्यापारी अपनी सहयोग प्रदान कर सुव्यस्थित बाजार और अतिक्रमण मुक्त बाजार के प्रति सहभागी बने।

Tags

Next Story