भोपाल को मिल सकती है दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात

भोपाल। बजट में रेलवे के लिहाजे से भोपाल वासियों को सीधे तौर पर अभी कोई विशेष घोषणा नहीं की गई। लेकिन आने वाले दिनों में कई सौगात मिल सकती है। दरअसल बजट में रेलवे के लिये पूंजीगत परिव्यय को बढ़ा कर 2.40 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया है। जो अब तक का सर्वाधिक है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अभी इस में भोपाल रेल मंडल को कितनी राशि आवंटन की जाएगी। यह साफ नहीं है। लेकिन इससे भोपाल रेल मंडल सहित देशभर में चल रही विभिन्न योजना में तेजी आ सकेगी। साथ ही रेल में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, हमसफर और तेजस जैसी प्रमुख ट्रेनों के कोचों में बदलाव कर नवीनीकरण किया जाएगा।
भोपाल को मिल सकती है दो वंदे भारत ट्रेन
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बजट में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बात कहीं गई है। दरअसल अभी तक वंदे भारत ट्रेन के कोच चेन्नई के पेरंबूर स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में बनाए जा रहे थे। लेकिन अब देश में तीन जगह यह कोच तैयार हो सकेंगे। इससे ट्रेनों की संख्या बढ़ सकेगी। भोपाल रेल मंडल को अगले तीन माह में दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इनमें एक ट्रेन दिल्ली से रानीकमलापति स्टेशन के बीच में संचालित होगी। तो वहीं दूसरी ट्रेन इंदौर से जबलपुर के बीच बाया इटारसी होते चलाई जा सकती है।
भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन को अतिरिक्त पैकेज की थी उम्मीद
बजट में बुधनी-इंदौर रेल लाइन व भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन की गति बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पैकेज की घोषणा की उम्मीदें थीं, वह भी सामने नहीं आई हैं। कुल मिलाकर बीते बजट की तुलना में इस बजट में रेलवे परियोजना को लेकर अच्छी खासी राशि मिलने की उम्मीद है। इस मामले में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बजट भाषण में सभी कामों का उल्लेख नहीं होता है। रेलवे बोर्ड से बजट में शामिल कामों की सूची मिलने के बाद ही स्थिति समझ में आएगी। जोकि एक दो दिन बाद आएगी। इसके बाद भी कुछ कह सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS