भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश अनुसार जिले में कोई भीं पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए इसके लिए सभी हितग्राहियों को लिस्ट भी अपडेट रखें।
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा की शासन की योजना का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति के घर में मिले ऐसी व्यवस्थाओं की ओर आगे बढ़ना होंगा। और आवेदक को फेसिलिटेट करने के लिए तकनीकों का प्रयोग बढ़ाना होंगा। जिस भी विभाग के पास हितग्राहियों के नंबर उपलब्ध है उनसे योजनाओं के लाभ निरंतर मिल रहा है उसक भी क्रॉस चेक करके अपडेट ले और उनकी प्रतिक्रिया का डाटा भी संधारित करे इसके लिए कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क की मदद ली जा सकती है।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 में कोई भी पात्र व्यक्ति नही छूटे इसके लिए सभी विभाग व्यवस्था बनाकर काम करे और यदि संबंधित हितग्राही को किसी और विभाग से योजना का लाभ मिल सकता है तो उसका आवेदन संबंधित विभाग को भेजे और उसकी जानकारी भी हितग्राहियों को भी उपलब्ध कराए। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को सेवा की तरह ही लेना है इसमें यह सुनिश्चित करना है की आपने कितने जरूरतमंद को शासन की योजना का लाभ पहुंचाया। 31 मई तक इसकी भी जानकारी अपडेट करके रखें।
कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियो को निर्देश दिए की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवश्यक होने पर जगह जगह कैंप लगाकर भी योजनाओं का लाभ प्रदान कर सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS