bhopal street vendors progaram : सीएम इस दिन करेंगे लोगों की समस्याओं का समाधान,जानें क्या है मामला

bhopal street vendors progaram : सीएम इस दिन करेंगे लोगों की समस्याओं का समाधान,जानें क्या है मामला
X
Bhopal convention hand cart drivers and street vendors progaram, सीएम इस दिन करेंगे लोगों की समस्याओं का समाधान,जानें क्या है मामला

भोपाल। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहें हैं वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों जनता को लुभाने का पूरा प्रयास कर रहीं है ​जहां एक और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिं​ह चौहान पूरे प्रदेश में घूम घूम कर योजनाओं के बारे में बता रहें है वहीं उनके सहयोगी भी होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सरकार के द्वारा जनता को दी जानें वाली योजनाओं के बारे में बता रहें है।

समस्याओं का समाधान करेंगे

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि (Bhopal convention hand cart drivers and street vendors progaram) भोपाल में हाथ ठेला चालकों व पथ फुटकर विक्रेताओं का सम्मेलन मुख्यमंत्री निवास में आगामी 29 मई को दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा। सीएम शिवराज हाथ ठेला व सड़कों पर आजीविका चलाने वालों से चर्चा तथा उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे

इस सम्मेलन में वर्चुअली सम्मिलित होंगे

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ( bhopal street vendors progaram ) बताया कि राजधानी के अलावा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों से हाथ ठेला चालक व स्ट्रीट वेंडर्स कारोबारी इस सम्मेलन में वर्चुअली सम्मिलित होंगे। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई एवं अन्य प्रमुख अधिकारी गण उपस्थित थे। सीएम इस दिन करेंगे लोगों की समस्याओं का समाधान,जानें क्या है मामला

Tags

Next Story