भोपाल कोर्ट ने मध्यप्रदेश में गिरफ्तार चार पीएफआई नेताओं को 30 सितंबर तक रिमांड पर भेजा, एनआईए करेगी पूछताछ, ऐसे हुए थे गिरफ्तार

भोपाल कोर्ट ने मध्यप्रदेश में गिरफ्तार चार पीएफआई नेताओं को 30 सितंबर तक रिमांड पर भेजा, एनआईए करेगी पूछताछ, ऐसे हुए थे गिरफ्तार
X
मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन से गिरफ‍्तार चार पीएफआई नेताओं को भोपाल की विशेष कोर्ट ने 30 सितंबर तक रिमांड पर एनआईए को सौंप दिया। सभी आरोपियों को बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात छापा मार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया था। एनआईए की टीम ने इनका भोपाल मेडिकल कराया और इसके बाद भोपाल में विशेष न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल की कोर्ट में पेश किया।

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन से गिरफ‍्तार चार पीएफआई नेताओं को भोपाल की विशेष कोर्ट ने 30 सितंबर तक रिमांड पर एनआईए को सौंप दिया। सभी आरोपियों को बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात छापा मार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया था। एनआईए की टीम ने इनका भोपाल मेडिकल कराया और इसके बाद भोपाल में विशेष न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल की कोर्ट में पेश किया।

निजी टूरिस्ट बस से आए आरोपी

इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार पीएफआई नेताओं को एनआईए की टीम शुक्रवार को भोपाल सुबह करीब 10 बजे एक निजी टूरिस्ट बस से लेकर आई। टीम चारों आरोपियों को हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया। इसके बाद आरोपियों को कोर्ट ले जाया गया। यहां उन्हें एनआईए की विशेष कोर्ट के विशेष न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल के सामने पेश किया गया। को्र्ट ने आरोपी पीएफआई नेताओं को 30 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया।

Tags

Next Story