bhopal crime : चोरी की कार ओएलएक्स पर बेंच कर फंसा आरोपी, गिरोह का पर्दाफाश

bhopal crime : चोरी की कार ओएलएक्स पर बेंच कर फंसा आरोपी, गिरोह का पर्दाफाश
X
bhopal crime : भोपाल। राजधानी में चाेर गिरोह का पर्दा पुलिस ने फाश किया है। शातिर दिमाग चलाते हुए चोरों ने चोरी किये गये वाहन के फर्जी कागजात बनवाये और फिर वाहन को ओलएक्स पर बेंच दिया। आरोपी ने अपना आधारकार्ड और पैन नम्बर भी फर्जी तरह से बनवाये हैं।

bhopal crime : भोपाल। राजधानी में चाेर (theif) गिरोह का पर्दा पुलिस (police) ने फाश किया है। शातिर दिमाग चलाते हुए चोरों ने चोरी किये गये वाहन (car) के फर्जी (facke) कागजात (paper) बनवाये और फिर वाहन को ओलएक्स पर बेंच दिया। आरोपी ने अपना आधारकार्ड और पैन नम्बर भी फर्जी तरह से बनवाये हैं।

जालसाजी करते हुए वाहन की चोरी करने और चोरी किए वाहन को बेचनें के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोर की तलाश पुलिस को बहुत पहले से ही थी। उसके अन्य साथियों के तलाश अभी की जा रही है।

ठिकाना बदल कर इंदौर में था आरोपी

गौतमनगर थाना पुलिस के अनुसार वाहन चाेरी करने का आरोपी युवक हसन आजम उर्फ राजा भोपाल के हारून कॉलोनी का निवासी है। आरोपी शहर में वाहन चाेरी की घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी द्वारा चोरी वाहनों के फर्जी कागज तैयार कराने के अलावा अपने भी फर्जी कागज तैयार कराये हैं।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र से एक वर्ना कार में डुप्लीकेट चाबी लगा कर आरोपी ने कार चाेरी करते हुए ओएलएक्स पर बेंच दिया था। कार मालिक ने कार चोरी होने की शिकायत की थी। पुलिस तहकीकात में करीब 6 महीने बीत जाने के बाद कार के बारे में पता चल सका। आरोपी ने अपना ठिकाना बदलते हुए शहर से बाहर इंदौर में निवास कर रहा था। जिसे अब गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


Tags

Next Story