Bhopal Crime : हत्या के मामले में हुआ बड़ा खुलासा , जानें किसने की पुलिसकर्मी की बेटी की हत्या

भोपाल । हत्या के आरोपी यश तिवारी ने गुरुवार शाम सात घंटे की पूछताछ के दौरान तीन बार अपनी गवाही बदली। पहले उसने पुलिस को बताया था कि निकिताशा ने उसे नजरअंदाज किया । बाद में, उसने कहा कि उसने पुराने दोस्तों के बीच उसकी बदनामी की। फिर उसने कहा कि उसे संदेह है कि निक्की सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों के साथ संवाद कर रही थी। आखिरकार गुरुवार को निकिता को मीटिंग में बुलाया गया और मार डाला गया । निकिताशा ने यश पर शारीरिक चोट पहुंचाने का मामला भी पिछले दिनों कमला नगर थाने में दर्ज कराया गया था।
4 साल से दोस्त हैं
यश तिवारी 20 साल का है और नेहरू नगर में शिव मंदिर के पास रहता है। वह यूनिक कॉलेज में बी.कॉम का फ्रेशर है। आरोपी निकिता को चार साल से जानता है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। वहीं इनकी मुलाकात हुई । दोस्ती की शुरुआत में उनके बीच सोशल नेटवर्क पर बातचीत होती थी। बाद में, यश ने अनुरोध पर संपर्क रखना शुरू कर दिया।
आत्महत्या के बारे में सोचा लेकिन नहीं कर सका
यश तिवारी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से निक्की मुझे नजरअंदाज करने लगी है । मुझे शक था कि वह सोशल मीडिया पर दूसरे लड़कों से बात कर रही थी। फ़ोन पर भी वह उनके संपर्क में हें। हमारा झगड़ा हुआ था, मैंने पहले ही उसे मारने का फैसला कर लिया था।' मैं अपनी जेब में एक चाकू लाया. निक्की का गला चाकू से काटा गया था. करीब 15 मिनट तक शव के पास खड़ा रहने के बाद वह आत्महत्या के बारे में सोचता रहा, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सका और चला गया।
आखिरी बार एक दोस्त के साथ देखा गया था
गुरुवार को 16:00 बजे पुलिस प्रमुख की बेटी निकिता का शव न्यायिक अकादमी के पास जंगल में मिला। उसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार के वार के निशान थे। नेहरू नगर पुलिस लाइन निवासी 18 वर्षीय निकिताशा चौहान उर्फ निक्की उर्फ निशु स्नातक की प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उनके पिता गौतम नगर पुलिस स्टेशन में हेड काउंसटेबल हैं। निकिता को आखिरी बार एक दोस्त के साथ देखा गया जिसके बाद उसके प्रेमी यश को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसने निकिताशा की हत्या करने की बात कबूल कर ली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS