Bhopal Crime : दिनदहाड़े नकाबपोशों ने घर में घुसकर की महिला की हत्या, चाकूओं से गोद कर किया शरीर छलनी

Bhopal Crime : दिनदहाड़े नकाबपोशों ने घर में घुसकर की महिला की हत्या, चाकूओं से गोद कर किया शरीर छलनी
X
Bhopal Crime : भोपाल। शहर के भानपुर मेंं दिनदहाड़े 2 नकाबपोशों ने घर में घुसकर महिला की चाकू से गोदकर की हत्या महिला के लिबास में चेहरा ढक कर और हैंड ग्लब्स पहने घुसे थे। महिला के घर में नकाबपोशों ने 7 से 8 बार महिला पर चाकू से वार किया। हत्यारों में से एक को पकड़ने की भी की इलाके के लोगों ने कोशिश की

Bhopal Crime : भोपाल। शहर के भानपुर (bhanpur) थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े 2 नकाबपोशों ने एक महिला (woman) के घर में घुसते हुए उस पर चाकूओं (knife) से हमला करते हुए महिला की हत्या कर दी है।

नकाबपोश हत्यारों को महिला के घर के बारे में पूरी जानकारी थी। दोनों नकाबपोशों में महिला के लिबास (clothes) में चेहरा ढक कर और हैंड ग्लब्स पहने हुए एक शख्स को देखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कोई महिला ही रही होगी।

मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों हत्यारे महिला के घर में अचानक घुसे थे। इस दौरान आरोपियोन ने महिला के शरीर पर करीब 7 से 8 बार चाकू से वार किया था। महिला के द्वारा की गई चीख पुकार के बाद मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे थे। इस दौरान मोहल्ले के लाेगों ने हिम्मत करते हुए एक हत्यारे को पकड़ने की कोशिश भी की थी। लेकिन हत्यारों के पास धारदार हथियार होने से आरोपी भागने में कामयाब हो गये।

मौके पर मौजूद लोगों ने भानपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बयान देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हत्यारों में से एक महिला हो सकती है। हत्यारे पूरी प्लानिंग के साथ महिला की हत्या करने आये थे। स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की टीम तुरंत ही इस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story