Bhopal Crime News : होटल संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Crime News : होटल संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
X
बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित सिंधु समाज स्कूल के पास गुरुवार रात होटल संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल। बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित सिंधु समाज स्कूल के पास गुरुवार रात होटल संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में आरोपियों के साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस के गोकुलधाम कैंपस बैरागढ़ निवासी हीरालाल बाबानी (40) की पुरानी सब्जी मंडी के पास खाने की होटल है। गुरुवार रात तीन युवक उनकी होटल पर पहुंचे और खाना पार्सल कराया। हीरालाल ने उन्हें चार सौ रुपए का बिल दिया। युवकों ने उन्हें सौ रुपए दिए और कहने लगे कि बाकि रुपए बाद में ले लेना। हीरालाल ने पूरे रुपए देने की बात कही। इस बात को लेकर हीरालाल और युवकों का विवाद हो गया। भीड़ इकट्ठा होने पर विवाद शांत हुआ और युवक उन्हें देख लेने का कहकर निकल गए। रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास हीरालाल ने होटल बंद की और घर की तरफ जाने लगे। इसी बीच सिंधु समाज स्कूल के पास तीनों युवकों ने उन्हें रोक लिया और पेट और सीने में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हीरालाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक के छोटे भाई कमलेश बाबानी की रिपोर्ट पर बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।

गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमें बनाई थी

थाना प्रभारी केएस रंधावा ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। आरोपी हमले के बाद भोपाल से भागने की फिराक में थे, लेकिन उसके पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम चन्द्रप्रकाश पंजवानी उर्फ सिप्पी (27) निवासी डाक्टर ज्ञानचंदानी क्लीनिक के पास वनट्री हिल्स, जितेश वासवानी उर्फ लालू (29) निवासी बैंक आफ बड़ौदा के पास और हनी खुशलानी उर्फ हनी भू (26) निवासी नवयुवक सभा स्कूल के पास बैरागढ़ बताए गए हैं।

Tags

Next Story