भोपाल-दमोह राज्यरानी समेत 6 ट्रेनें 11 मार्च तक रहेंगी रद्द

भोपाल। कटनी-बीना रेल खंड में मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण के तहत सागर स्टेशन पर 65 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण भोपाल, इटारसी और बीना से चलने वाली 6 ट्रेन प्रभावित होंगी। त्योहारी सीजन में ट्रेनों के निरस्त होने से इस रूट के यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेंगा। यह रूट काफी व्यवस्थ रूट है। तो वहीं इन ट्रेनों से हजारों लोग बीना से भोपाल के बीच अप-डाउन करते है।
यहां ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द
गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 मार्च तक
गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 9 मार्च से 11 मार्च तक
गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 10 मार्च तक दोनों स्टेशनों से।
गाड़ी संख्या 06621/06622 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 8 मार्च से 10 मार्च तक दोनों स्टेशनों से।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS