Bhopal E-Bike : राजधानी की सड़कों पर ई-बाइक फिर से लाने की तैयारी

भोपाल। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा राजधानी में इस साल फरवरी माह में शुरू की गई ई बाइक के गोदाम में दो माह बाद ही आग लगने से चार्टर्ड कंपनी ने संचालन बंद कर दिया था। इन ई- बाइक को स्मार्ट सिटी कंपनी दोबारा सड़कों पर उतार रही है। कंपनी के अनुसार जिस गोदाम में आग लगी थी, उसका रिनोवेशन करवाकर तैयार कर लिया गया है। यहां बिजली कनेक्शन होना है, उसके बाद ई-बाइक राजधानी की सड़कों पर दोबारा आ जाएगी। आईएसबीटी परिसर में स्थित चार्टर्ड कंपनी के गोडाउन में अप्रैल माह में आग लग गई थी। जिससे यहां रखी 70 ई बाइक समेत 50 से अधिक साईकिलें भी जलकर खाक हो गई।
कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक सेवा शुरू की थी
स्माार्ट सिटी कंपनी ने चार्टर्ड कंपनी के माध्यम से इलेक्ट्रिक बाइक सेवा शुरू की थी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। इस दौरान सीएम शिवराज ने खुद भी ई बाइक की सवारी की थी। उन्होंने इस मौके पर लोगों से अपील की थी कि ई बाइक्स इको फ्रेंडली है। इसका अधिकतम उपयोग कीजिए।
पब्लिक साइकिल के राइडर्स कम हुए
भोपाल में वर्ष 2017 में शुरू हुई स्मार्ट बाइक, साइकिल शहर के सभी 97 स्टैंड पर खड़ी रहती हैं, कम ही राइडर्स इनका उपयोग कर रहे हैं। इन स्टैंड पर 500 साइकिल खड़ी रहती हैं, जिनका किराया भी कम है। इसके बाद भी साइकिलों के कम राइडर्स मिलने का सबसे बड़ा कारण शहर के दूसरे हिस्सों में ट्रैक का न होना है। कंपनी का दावा है कि 2 लाख लोग रजिस्टर्ड हैं और सुबह से शाम तक करीब 400 से 500 लोग इन साइकिलों की राइडिंग कर रहे हैं। जबकि पहले 1000 राइडर्स मिल रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS