Bhopal Election News : मतदान के दिन 17 को भोपाल के सभी प्रमुख बाजार बंद रहेंगे

भोपाल। व्यापारिक संस्थाओं और व्यापारियों की शीर्ष संगठन भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर भोपाल शहर के प्रमुख एसोसिएशंस द्वारा भोपाल बंद रखने की घोषणा की गई है। यह निर्णय व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
बाजार बंद रखने का निर्णय लिया
बैठक में भोपाल चेंबर के समस्त पदाधिकारीगणों ने मतदान करने की शपथ ली और समस्त प्रदेश वासियों से भी मतदान करने का आव्हान किया। इस पहल का भोपाल शहर के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा भी पूर्ण समर्थन किया गया। जिसमें श्रीसराफा एसोसिएशन भोपाल, भोपाल किराना व्यापारी संघ, भोपाल होलसेल रेडीमेड एवं होजरी व्यापारी संघ, राजधानी वस्त्र व्यवसाय संघ, राजधानी व्यापारी संघ, फेडरेशन ऑफ राजधानी व्यापारी संघ, चावल दाल थोक व्यापारी संघ, भोपाल व्यवसायी महासंघ, बर्तन व्यवसायी संघ,चौक बाजार व्यापारी संघ, बर्तन एसोसिएशन, बैरागढ़, सर्राफा व्यवसाय बैरागढ़, बर्तन व्यवसायी, बैरागढ़, कपड़ा व्यवसायी, बैरागढ़ आदि व्यापारिक संगठनों में मतदान के लिए बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
हमारे क्षेत्र के भविष्य को आकार देता है
भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने कहा कि हम अपनी सामूहिक आवाज की शक्ति में विश्वास करते हैं और हम प्रत्येक सदस्य से अपना वोट देकर लोकतांत्रि प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करते हैं। आपका वोट सिर्फ एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदार जो हमारे क्षेत्र के भविष्य को आकार देता है।
भोपाल किराना व्यापारी महासंघ ने की पहले मतदान फिर जलपान की अपील
वहीं भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि 17 नवंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव है अत: मतदान के चलते पुराने भोपाल शहर थोक दाल, चावल, शक्कर, तेल, आटा, मैदा, रवा, डॉयफ्रूट एवं किराना सामग्री के बाजार 17 नवंबर को दिनभर पूर्णत: बंद रहेंगे। एसोसिएशन के महासचिव ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि पहले मतदान फिर जलपान की थीम पर सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानें बंद रखकर अपने परिवार सहित अनिवार्य रूप से मतदान करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS