Bhopal Election News : चुनाव लड़ने पैसा नहीं होने पर प्रत्याशी टाॅवर पर चढ़ा

Bhopal Election News  : चुनाव लड़ने पैसा नहीं होने पर प्रत्याशी टाॅवर पर चढ़ा
X
चेतक ब्रिज के पास बुधवार शाम नरेला विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन आर्य उर्फ जज्जाल साहब ने चेतक ब्रिज के पास मोबाइल टाॅवर पर चढ़कर जमकर नौटंकी की।

भोपाल। चेतक ब्रिज के पास बुधवार शाम नरेला विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन आर्य उर्फ जज्जाल साहब ने चेतक ब्रिज के पास मोबाइल टाॅवर पर चढ़कर जमकर नौटंकी की। सूचना मिलते ही गोविंदपुरा पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई थी। काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया और परिजन को बुलाने के बाद समझाइश देते हुए छोड़ दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि चुनाव में प्रचार प्रसार में उसने काफी रुपए खर्च कर दिया था और अब उसके पास रुपए नहीं थे। पुलिस के अनुसार अर्जुन आर्य उर्फ जज्जाल साहब नरेला विधानसभा से निर्दलीय पद से चुनाव लड़ रहा है। बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे के आसपास वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

नीचे उतरने में करता रहा आनाकानी

अर्जुन चश्मा लगाकर टाॅवर पर बैठा हुआ था। उसे पुलिस ने नीचे उतरने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा और कहने लगा कि मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। बता दें कि यही अर्जुन आर्य एक महीने पहले एमपी नगर ज्योति टाकिज के मोबाइल टाॅवर पर चढ़ गया था। उस समय उसने मांगों को लेकर पर्चा छपवाया था और पर्चा ऊपर से फेंककर सरकार को घेरा था।

Tags

Next Story