राजधानी में शराब पिलाकर 4 किशोरियों से बलात्कार, महिला दलाल समेत दो के खिलाफ FIR

राजधानी में शराब पिलाकर 4 किशोरियों से बलात्कार, महिला दलाल समेत दो के खिलाफ FIR
X
शराब के नशे में मिली 4 किशोरियों ने बताया कि उनसे करवाया जाता था देह व्यापार। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। राजधानी में पुलिस ने नाबालिग किशोरियों के साथ यौन शोषण के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह मामला प्रकाश में तब आया जब 4 किशोरियां और एक युवती शराब के नशे में घूमती मिली थी। आरोप है कि नाबालिगों को पार्टी में बुलाकर उनका बलात्कार किया जाता था। इस मामले में एक अखबार के मालिक और एक महिला दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र का है, जहां 4 किशोरियां और एक युवती शराब के नशे में घूमती मिली थी। पुलिस ने किशोरियों से पूछताछ की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान 4 किशोरियों ने बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है और उनसे देह व्यापार करवाया जाता था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी और प्यारे मियां पत्रकार और एक महिला दलाल स्वीटी विश्वकर्मा के खिलाफ बलात्कार और पास्को के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने उस जगह भी दबिश दी जहां किशोरियों के साथ दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने शाहपुरा के एक फ्लैट पर दबिश दी जहां पार्टी हुई थी। फ़िलहाल रातीबड़ पुलिस पूरे मामले में तफ्तीश कर रही है।

Tags

Next Story