Bhopal Fire News : हार्डवेयर दुकान में आग, 15 फीट तक उठीं लपटें, 5 घंटे तक जुटी रहीं 10 दमकलें

भोपाल। एयरपोर्ट रोड पर स्थित दाता कालोनी में गुरुवार को एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई, जिससे वहां रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। वहीं इस दुकान की ऊपरी मंजिल पर तीन परिवार के लोग भी फंस गए, जिन्हें दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद 10 दमकलों की मदद से इस आग पर काबू पाया जा सका। आग इतनी भयंकर थी कि 15 फीट ऊंची लपटें नजर आ रही थीं।
अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे
फायर आफीसर रामेश्वर नील ने बताया कि राहुल जैन का एक मकान दाता कालोनी में है। इस दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर हार्डवेयर दुकान है, जबकि ऊपरी मंजिल पर तीन परिवार किराये से रहते हैं। सबसे पहले दुकान में दोपहर 12 बजे आग लगी थी। सूचना मिलते ही मौके पर फतेहगढ़, गांधी नगर, पुल बोगदा और कबाड़खाना फायर स्टेशन से 10 दमकलें भेजी गई। इसके बाद दमकलकर्मियों ने फंसे रहवासियों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही महापौर मालती राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।
शटर से कटा फायरमैन का हाथ
दूसरी मंजिल पर एक शटर खोलने के दौरान फायरमैन शोएब अली में हाथ में चीरे आ गए। जिसके बाद उसे 108 की मदद से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके हाथ में आठ टांके आए। हालांकि शाम तक उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
थिनर, पेंट, पाइप, और रस्सी से भड़की आग
हार्डवेयर की दुकान में थिनर, पेंट, पाइप, रस्सी और प्लास्टिक के साथ अधिकतर सामान ज्वलनशील थे। जिसे इसमें आग पकड़ते ही यह और भड़क गई। दूर से देखने पर आग की लपटें करीब 50 फीट से ऊंची नजर आ रही थीं। इसके पास बैंक आफ इंडिया की ब्रांच भी थी। जिसकी वजह से आसपास अफरा तफरी का महौल बन गया था।
इधर, हमीदिया अस्पताल में आग से झुलसे बुजुर्ग की मौत
बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित कोकता नंबर-1 में सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे बुजुर्ग की गुरुवार को हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई, भतीजे और बहू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। हरिकिशन अहिरवार (60) कोलार रोड पर रहता था और एक चर्च के फादर के पास काम करता था। उसका छोटा भाई मोहनदास कोकता नंबर एक, मरघट के पास रहता है। दोनों भाइयों के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार शाम करीब 7 बजे हरिकिशन छोटे भाई के पास पहुंचा और पैसों की मांग की। इसको लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद हरिकिशन आग से झुलस गया। उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था।
तहसीलदार को दिए मृत्युपूर्व बयान में हरिकिशन ने छोटे भाई मोहनदास, बहू शीलाबाई और भतीजे आजाद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात कही थी। पुलिस ने मोहनदास, शीलाबाई और आजाद पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। अब सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मोहनदास का कहना है कि उसे उधारी के पांच हजार देने थे, लेकिन हरिकिशन 50 हजार रुपए मांग रहा था। इसको लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS