Bhopal: मेट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती, डेढ़ लाख रुपए ऐंठे फिर करने लगा अश्लील मैसेज

Bhopal: मेट्रीमोनियल  साइट पर दोस्ती, डेढ़ लाख रुपए ऐंठे फिर करने लगा अश्लील मैसेज
X
Cyber Crime: मेट्रीमोनियल साइट पर युवक से दोस्ती करना युवती को महंगा पड़ गया। दरअसल, दोनों में मेट्रीमोनियल साइट पर पहचान हुई थी। इसी बीच आरोपी ने जरूरत बताकर युवती और उसके भाई से 1 लाख 60 हजार रुपए ले लिए। पढ़िए पूरी खबर...

Cyber Crime: मेट्रीमोनियल साइट पर युवक से दोस्ती करना युवती को महंगा पड़ गया। दरअसल, दोनों में मेट्रीमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर पहचान हुई थी। इसके बाद बातचीत और मिलना जुलना शुरू हो गया। इसी बीच आरोपी ने जरूरत बताकर युवती और उसके भाई से 1 लाख 60 हजार रुपए ले लिए। जब युवती और भाई ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी धमकाने लगा। इतना ही नहीं उसने युवती की फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल करने की धमकी तक दे दी। मामला उस समय बिगड़ गया जब आरोपी ने युवती की डीपी अपने वाट्सएप पर लगाकर उसके नीचे अश्लील कमेंट्स लिख दिए। पुलिस ने उक्त प्रकरण में छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 32 साल की युवती टीला जमालपुरा में रहती है। वह निजी स्कूल में पढ़ाती थी। फिलहाल बेरोजगार है और घर पर ही रहती है। उसने अपना बायोडाटा (Resume) मेट्रीमोनियल साइट पर अपलोड किया था। 15 दिसंबर 2022 को विक्रांत ने युवती को कॉल (Call) किया और बताया कि वह नासिक का रहने वाला है और शेयर मार्केट का काम करता है। दोनों में मोबाइल पर बातचीत और वाट्सएप पर चैटिंग होने लगी।

चार बार आया भोपाल

पीड़िता ने बताया कि नासिक से भोपाल (Bhopal) वह चार बार आया था और उससे मुलाकात की। इस दौरान उसने कुछ फोटो और सेल्फी अपने मोबाइल पर ली थी। इस बीच दोनों के बीच शादी को लेकर सामान्य बातचीत हुई। कुछ दिन बाद उसने पीड़िता और उसके भाई से कहा कि शेयर मार्केट में रुपए लगा दो जो लाभ होगा तुम्हें दे दूंगा। विक्रांत की बातों में आकर पीड़िता ने 20 हजार रुपए और भाई ने उसे 45 हजार रुपए दे दिए। कुछ दिन बाद वह कहने लगा कि मुझे शेयर मार्केट में नुकसान हो गया है। मुझे एक लाख रुपए की जरूरत है। पीड़िता ने पर्सनल लोन लेकर 50 हजार और 45 हजार रुपए विक्रांत के खाते में जमा करा दिए।

Also Read: Jitu Patwari News : जीतू पटवारी का शिवराज सरकार पर निशाना , बोले मैहर कांड शिवराज सरकार का फेलियर

पैसे मांगने पर भाई से गाली गलौज

कुछ दिन तक दोनों के बीच मामला ठीक चलता रहा, जब पीड़िता के भाई ने उससे लाभ के पैसे मांगे तो वह मोबाइल पर गालियां देने लगा। इस पर पीड़िता ने उसे कहा कि अब दौबारा मुझे और भाई को कॉल नहीं करना। बावजूद इसके आरोपी पीड़िता को कॉल कर परेशान करने लगा। आरोपी दो महीने से उसे वाट्सएप पर अश्लील मैसैज कर रहा था। इतना ही नहीं विक्रांत ने अपनी वाट्सएप डीपी पर पीड़िता की फोटो लगा ली और नीचे अश्लील कमेंट्स लिखे।

Tags

Next Story