Bhopal Gas Tragedy : यूनियन कार्बाइड में दफन 337 मीट्रिक टन कचरा, 42 बस्तियों के पानी में अब भी जहर बाकी

Bhopal Gas Tragedy  : यूनियन कार्बाइड में दफन 337 मीट्रिक टन कचरा, 42 बस्तियों के पानी में अब भी जहर बाकी
X
गैस कांड से जुड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने में पड़े 337 टन जहरीले कचरे को 39 साल में भी नष्ट नहीं किया जा सका है।

भोपाल। गैस कांड से जुड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने में पड़े 337 टन जहरीले कचरे को 39 साल में भी नष्ट नहीं किया जा सका है। यह कचरा सिर्फ कारखाने के अंदर का है, जबकि बाहर के इलाके में 21 अलग अलग जगहों पर करीब दो लाख मीट्रिक टन कचरा दफन किया है। अलग-अलग तालाबनुमा पोंड में यह आसपास के चार किलोमीटर के दायरे में भूमिगत जल को प्रदूषित कर चुका है। इस कचरे की वजह से आसपास की 42 कॉलोनियों के जल स्रोतों में हानिकारक रसायन का स्तर बढ़ा है। पहले ये रसायन 36 कॉलोनियों तक सीमित थे। यूनियन कार्बाइड कंपनी डॉव केमिकल के कारखाने में 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा पड़ा है। इसे तीन साल पहले नष्ट करने की प्रक्रिया इंदौर के पीथमपुर में शुरू हुई थी।

पानी में हानिकारक तत्व मिले

दस टन कचरा नष्ट भी किया गया था। उसके बाद से प्रक्रिया रुकी हुई है। भोपाल ग्रुप फॉर इन्फार्मेशन एंड एक्शन की अध्यक्ष रचना ढींगरा का कहना है कि 10 टन कचरे के निपटान के बाद राज्य सरकार चाहती है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नष्ट किए गए कचरे की रिपोर्ट तैयार करे, जबकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चाहता है कि स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सरकार जहरीला कचरा नष्ट कराए। इस उलझन के कारण कचरा नष्ट नहीं हो पा रहा है। प्रताप नगर, चंदन नगर, गरीब नगर, शिव शक्ति नगर, उड़िया बस्ती, चांदबाड़ी, शिव नगर, दुल्ही चंद का बाग, टिंबर मार्केट, एकता नगर, फूटा मकबरा, राजगढ़, जेपी नगर, शक्ति नगर, करीम बख्श कालोनी, रिसालदार कालोनी, संत कवर राम नगर, ग्रीन पार्क कालोनी, चौकसे नगर, रंभा नगर और कल्याण नगर बस्ती के पानी में हानिकारक तत्व मिले हैं।

पहली बार हुए टेंडर लेकिन नहीं हुआ निपटान

कार्बाइड में दफन कचरे के निपटान के लिए पहली बार गुजरात की दो कंपनी, चेतन कुमार वीरचंद भाईसा मल्टी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और ऑयल फील्ड एन्वायरो प्राइवेट लिमिटेड ने टेंडर में हिस्सा लिया था। जिसे पूरा नहीं किया गया। जिसके लिए केंद्र सरकार ने करीब 350 करोड़ खर्च का अनुमान लगाया है। अब इस मामले में दोबारा से टेंडर निकाले जाएंगे।

कॉलोनियों के पानी दूषित हुआ

29 नई कॉलोनियों के पानी में मिला हानिकारक ऑर्गनोक्लोरीन: यूनियन कार्बाइड के दफन कचरे से विषैले हो रहे जमीन के पानी में लगातार हानिकारक ऑर्गनोक्लोरीन की मात्रा बढ़ती जा रही है। तीन साल पहले कराई गई जांच में यूनियन कार्बाइड के आसपास की 42 कॉलोनियों में यह तत्व मिला था। इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (भारतीय विष विज्ञान शोध संस्थान) में कराई गई जांच में 29 नई कॉलोनियों के पानी दूषित हुआ है।

Tags

Next Story