BHOPAL GAS TRAGEDY : दोषी कंपनी अदालत में पेश, मामले में सांसदों ने लिखा था पत्र

BHOPAL GAS TRAGEDY : भोपाल। भोपाल गैस कांड (Gas Tragedy) की दोषी (Guilty) कंपनी (Company) डाउ केमिकल (Dow Chemicals) के प्रतिनिधि पहली बार भोपाल जिला अदालत (Court) में पेश हुए। कंपनी को इस संबंध में 7 वां सम्मन तामील का भेजा गया था। मंगलवार को हुई सुनवाई में कंपनी का प्रतिनिधि पक्ष रखने के लिए अदालत में पेश हुए।
भोपाल गैस कांड को लेकर जिला कोर्ट में सुनवाई की गई। जहां विधान माहेश्वरी की कोर्ट में दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें रखी। डाव केमिकल की ओर से दिल्ली से भी आए वकील अवी सिंह ने ऑनलाइन के माध्यम से अपना पक्ष रखा। जिस पर अब आगे की सुनवाई के लिए अदालत ने तारीख बढ़ा दी है।
बता दें कि 36 साल में पहली बार विदेशी आरोपी कंपनी पर मामले का जवाब देने के लिए कोर्ट में पेशी की जा रही है। कम्पनी का प्रतिनित्धत्व करने वालों को सुनवाई के दौरान अमेरिकी संसद में कार्रवाई की मांग को लेकर नोटिस भेजा जा सकता है।
कंपनी को अपराधिक समान जारी करने की मांग की गई थी। मामले की सुनवाई के लिए प्रतिनिधि यूएस सांसद रशीदा तलबी सहित 12 सांसदों ने यूएस न्याय विभाग को पत्र लिखा था। भोपाल में गैस पीड़ितों की ओर से अगली सुनवाई अब 25 नवंबर को होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS