Bhopal Hamidia Hospital News : हमीदिया अस्पताल में 11 मंजिला नया ओपीडी ब्लॉक होगा तैयार

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में नई ओपीडी के निर्माण के लिए अस्पताल के पुराने भवन को तोड़ने का काम शुरू हो गया है। इस जगह 11-11 मंजिल के दो भवन तैयार किए जाएंगे। एक में नया ओपीडी ब्लॉक (OPD Building) बनेगा। इसी बिल्डिंग में कम्युनिकेवल डिसीज समेत दूसरी गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक भी बनेगा। इसके अलावा, दूसरे भवन में श्वास रोगियों के लिए रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज और हड्डी संबंधी बीमारियों के मरीजों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ऑर्थोपेडिक्स बनेगा। अधिकारियों के मुताबिक हमीदिया अस्पताल में आने वाले विभिन्न बीमारियों के मरीजों की जांच के लिए नया ओपीडी ब्लॉक बनाया जाएगा। यह 11 मंजिला होगा। इस बिल्डिंग में अस्पताल के 24 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स की ओपीडी संचालित होगी। इससे अलग-अलग बीमारी का इलाज के लिए मरीजों के अलग-अलग बिल्डिंग में संचालित डिपार्टमेंट्स की ओपीडी में नहीं जाना पड़ेगा।
संक्रामक बीमारियों का इलाज क्रिटिकल केयर ब्लॉक में
कोरोना, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के मरीजों के लिए अस्पताल में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनेगा। इसमें आईसीयू, एचडीयू और जनरल वार्ड रहेंगे, ताकि मरीज को बीमारी के हिसाब से संबंधित कैटेगरी के वार्ड में अस्पताल पहुंचने पर तत्काल भर्ती किया जा सके।
फेफड़े और हड्डी का अस्पताल बनेगा
ओपीडी के पास हड्डी और फेफड़ों के इलाज के लिए के विश्व स्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा। रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज में एक समय में अधिकतम 218 पेशेंट भर्ती हो सकेंगे। 64 बेड का आईसीयू और 15 बेड का एचडीयू होगा। यही नहीं, 10 प्राइवेट वार्ड भी बनाए जाएंगे। दो ऑपरेशन थिएटर और 4 कैथ लैब बनाई जाएंगी। इससे लंग्स डिसीज पीड़ित मरीज को सर्जरी के लिए अस्पताल की दूसरी बिल्डिंग में नहीं जाना पड़ेगा। इसी बिल्डिंग में साल 2025 के आखिरी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ऑर्थोपेडिक शुरू होगा। सेंटर के निर्माण कार्य पर सरकार करीब 55 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यहां बोन कैंसर, कॉम्प्लेक्स ट्यूमर, एडवांस स्पाइनल सर्जरी होंगी।
नया भवन तैयार होगा
हमीदिया अस्पताल ,अधीक्षक,डॉ. आशीष गोहिया ने बताया कि भवन को तोड़ कर नया भवन तैयार किया जाएगा। 11 मंजिल के दो भवन तैयार किए जाएंगे। इसमें ओपीडी ब्लॉक और दो नए सेंटर तैयार किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS