Accident: कार की टक्कर से घायल फामेर्सी के छात्र की इलाज के दौरान मौत

हरिभूमि भोपाल समाचार: मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित होशंगाबाद रोड, कैपिटल माल के सामने कार ने स्कूटर सवार फार्मेसी के छात्र और उसके दो साथियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार डॉक्टर अभिषेक कुमार (35) संत आसाराम नगर बागसेवनिया में रहते हैं और मिसरोद स्थित एक निजी कालेज में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। उनके कालेज में बिहार निवासी राहुल कुमार बी फार्मा सेकेंड इयर में पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को राहुल ने डाक्टर अभिषेक को बताया कि उसे कुछ बच्चों के एडमीशन को लेकर बात करनी है, इसलिए आप मिसरोद स्थित सी-21 माल के पास आ जाइए। रात करीब पौने 9 बजे डॉक्टर अभिषेक माल के पास सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान पर खड़े होकर राहुल का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच राहुल स्कूटर पर अपने दो अन्य साथियों में संतोष और सुमित के साथ उनसे मिलने आ रहा था। स्कूटर संतोष चल रहा था। दोनों चाय की दुकान पर पहुंचने ही वाले थे, तभी भोपाल से मंडीदीप की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटर को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटर पर बैठे तीनों लड़के उछलकर सड़क से दूर जा गिरे। उनके हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोट आई थी। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार की रविवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के दौरान टक्कर मारने वाली कार का टायर भी फट गया था। दोनों घायलों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS