Bhopal Human Trafficking Case: भोपाल पुलिस ने दिल्ली से महिला डॉक्टर को पकड़ा

भोपाल। मानव तस्करी से जुड़ी महिला डॉक्टर को भोपाल पुलिस ने बदरपुर साउथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की तलाश के लिए 2 दिन से पुलिस की टीम दिल्ली में डेरा डाले हुई थी। पुलिस की टीम महिला को लेकर भोपाल पहुंच रही है। भोपाल पहुंचने के बाद महिला डॉक्टर का आरोपियों से आमने-सामने कराया जाएगा।
4 दिन की रिमांड पर लिया था
उल्लेखनीय है कि राजधानी के पीरगेट स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर के सामने से दो मासूम बहनों का अपहरण करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर किया था। पुलिस ने उक्त मामले में एक नाबालिग समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया था। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया था।
भोपाल लेकर आ रही पुलिस
आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि गिरोह की मास्टर माइंड अर्चना दिल्ली की एक डॉक्टर से जुड़ी हुई है जो फरीदाबाद में नर्सिंग होम का संचालन करती है। इसके बाद शुक्रवार को एक टीम दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई थी। शनिवार को एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी की टीम को लीड कर रहे कोतवाली थाना प्रभारी एक अन्य टीम के साथ दिल्ली पहुंचे थे। शनिवार को अलग-अलग टीमों ने स्थानीय पुलिस की मदद से संदेही डॉ. कुमारी शक्ति देवी उर्फ डॉ. सीमा दिल्ली से हिरासत में लिया। संदेही महिला को टीम भोपाल लेकर पहुंच रही है।
अर्चना सेनी थी डॉक्टर के संपर्क में
अर्चना से पूछताछ में पता चला कि 8 साल से वह फरीदाबाद की कथित डॉक्टर के संपर्क में है। पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि कर्फ्यू वाली माता मंदिर से दो सगी बहनों को अगवा करने के बाद अर्चना की फरीदाबाद की डॉक्टर से मोबाइल पर बातचीत की थी। उसकी कॉल रिकार्डिंग पुलिस को मिली थी। पुलिस ने इसी आधार पर दिल्ली में सर्चिंग की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS