bhopal jp hospital : पार्किंग कर्मचारियों पर नशे में धुत हो डियूटी करने का आरोपी, मारपीट का वीडियो वॉयरल

bhopal jp hospital : भोपाल। सरकार अस्पताल (hospital) में नशे (drugs) में काम करने वाले कर्मचारियों (worker) के कारण मरीज और उनके परिजनाें को दिक्कतों (problems) का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ईलाज (treatment) के लिए आये मरीजों और उनके परिजनों को भटकना पड़ता है।
शहर के जेपी अस्पताल का एक ताजा मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल में पार्किंग के कर्मचारी नशे में धुत हो कर अपनी डियूटी करते हुए मरीजों और उनके परिजनों के साथ मामूली बात पर भी रौब झाडते हैं। इन कर्मचारियों के ऐसे रवैये मरीज और उनके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मौजूद लोगों ने की थी शिकायत
जेपी अस्पताल में मरीज का ईलाज कराने पहुंचे एक परिवार के साथ इस तरह का जब र्दुव्यहार हुआ तो इसका वीडियो वहां मौजूद अन्य लोगों ने बना कर वॉयरल भी कर दिया है। पार्किंग के कर्मचारी के र्दुव्यवहार को लेकर वहां मौजूद लोगों द्वारा ही डायल 100 में भी शिकायत की गई है। शिकायत के बाद पहुंची पुलिस को किसी का बयान न मिल पाने के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
अस्पताल परिसर में ईलाज कराने आये अन्य मरीज के परिजनों के अनुसार अस्पताल में रखे गए पार्किंग के कर्मचारियों ने एक मरीज के परिजनों के साथ विवाद करते हुए हाथापाई की। कर्मचारियों के इस व्यवहार से वह लोग सहम गये इस कारण से किसी ने पुलिस को कोई बयान नहीं दिया है। घटना का वीडियो वहां मौजूद अन्य लोगों द्वारा बना कर वॉयरल कर दिया गया है।
मारपीट और विवाद के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में जेपी अस्पताल के इसी ब्लॉक के बाथरूम भी दिखाए जा रहे हैं। इनमें नलों से पानी नहीं आ रहा है। बाथरूम से शराब के खाली क्वार्टर और गिलास मिल रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS