Bhopal Kerwa-Kaliasot Dam : 8 मगरमच्छ और 2 अंडे मिले, मगरमच्छ-घड़ियाल की गिनती शुरू

भोपाल। वन विभाग की ओर से केरवा और कलियासोत डैम में शुक्रवार को मगरमच्छ और घड़ियालों की गिनती की गई। इस दौरान 8 मगरमच्छ और 2 अंडे दिखाई दिए। शनिवार को भी पांच टीमें केरवा-कलियासोत डैम में घूमेगी और गिनती करेगी। भोपाल में यह दूसरी बार गिनती हो रही है। इससे पहले पिछले साल गिनती हुई थी। गिनती से पहले ई-सर्विलेंस केंद्र केरवा में जलीय वन्यजीव एवं ब्रीडिंग की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद टीम केरवा-कलियासोत डैम किनारे गिनती करने उतरी। इस दौरान डॉ. ऋषिकेश शर्मा, एसडीओ वन आरएस भदौरिया, शिवपाल पिपरदे, निशा फाउंडेशन से डीपी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। बता दें कि शनिवार सुबह 6 बजे से गिनती फिर से शुरू होगी, जो शाम तक चलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS