Bhopal Kidnapping News : मांगी थी 1 करोड़ रुपए की फिरौती, टाॅवर लोकेशन से आरोपियों को दबोचा

Bhopal Kidnapping News : मांगी थी 1 करोड़ रुपए की फिरौती, टाॅवर लोकेशन से आरोपियों को दबोचा
X
गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित पुराना नगर से एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। युवक को उसके परिचित अपहरण कर ग्वालियर लेकर पहुंचे थे और वहां उसके साथ मारपीट की।

भोपाल। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित पुराना नगर से एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। युवक को उसके परिचित अपहरण कर ग्वालियर लेकर पहुंचे थे और वहां उसके साथ मारपीट की। जब आरोपियों ने परिजन से फिरौती की मांग की तो पुलिस हरकत में आई और उसकी टाॅवर लोकेशन निकाली गई। टाॅवर लोकेशन के आधार पर ग्वालियर पुलिस से संपर्क किया गया। ग्वालियर पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर आरोपियों को दबोच लिया।

अपहरण करने वालों को हिरासत में ले लिया था

गोविंदपुरा से ग्वालियर पहुंची पुलिस अपहरण हुए युवक और अपहरण करने वालों को ग्वालियर से लेकर सोमवार को देर रात भोपाल आई। युवक और आरोपियों के भोपाल पहुंचने के बाद पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस के अनुसार अर्पित शुक्ला (26) पुराना नगर, गोविंदपुरा में रहता था। शनिवार सुबह वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। रविवार तक उसका पता नहीं लगा तो परिजन रविवार को थाने पहुंचे और उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार शाम अर्पित के नंबर से भाई रवि के पास काल आया। कॉलर ने एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। रवि ने घटना की जानकारी गोविंदपुरा थाने पहुंचकर की। पुलिस ने टावर लोकेशन निकाली और ग्वालियर पुलिस की मदद से अर्पित को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही उसका अपहरण करने वालों को हिरासत में ले लिया था।

फिरौती के लिए आया था कॉल

रविवार शाम परिजन के पास एक करोड़ की फिरौती का कॉल आया था। कॉल की जानकारी गोविंदपुरा थाने पहुंचकर पुलिस को दी गई। पुलिस ने नंबर ट्रेस करते हुए लोकेशन निकाली तो लोकेशन ग्वालियर में मिली। लोकेशन के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद ली गई और अर्पित शुक्ला और उसका अपहरण करने वालों को ग्वालियर पुलिस ने दबोच लिया। गोविंदपुरा से ग्वालियर पहुंची पुलिस अर्पित और आरोपियों को ग्वालियर से लेकर देर रात भोपाल पहुंची।

लेनदेन की बात आई सामने

सूत्रों ने बताया कि अर्पित शुक्ला ने एक अकाउंट खुलवाया था। उक्त अकाउंट में बड़ी रकम आई थी। जिसके नाम पर अकाउंट खुलवाया गया था। वह रकम लेकर फरार हो गया था। रकम नहीं मिलने के कारण आरोपियों ने अर्पित का अपहरण कर लिया था।

Tags

Next Story