Bhopal Kolar Chori :राजधानी में नहीं थम रही चोरी की वारदात, बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ

Bhopal Kolar Chori :राजधानी में नहीं थम रही चोरी की वारदात, बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ
X
bhopal kolar chori news in madhya pradesh कोलार (Bhopal Kolar Chori) में चोरी की बड़ी वारदात का मामला सामने आया है।

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार (Bhopal Kolar Chori) में चोरी की बड़ी वारदात का मामला सामने आया है। कोलार में एक ठेकेदार के घर 50 लाख की चोरी से हुई है। 22 लाख का कैश और 28 लाख की ज्वेलरी चोरी होने की जानकारी सामने आई है। चोरी करने में ठेकेदार की पत्नी की सहेली का नाम सामने आया है। कोलार की महाबली नगर में रहने वाले कारोबारी वीरेन्द्र सिंह परमार के सूने मकान से डीजिटल बॉक समेत 20 लाख नगदी और 30 लाख के जेवरात चोरी चले गए थे।

माल बरामद कर लिया

जानकारी के अनुसार आरोपी दंपति ने पहले उन्हें अपना टॉरगेट बनाया और फिर जान-पहचान कर दोस्ती बढ़ाई और मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया। मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोरी का माल भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कोरोबारी के परिचित दंपति और उनकी नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।

वारदात को अंजाम दिया था

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि घटना 26 मई की है। कोलार की महाबली नगर में रहने वाले कारोबारी वीरेन्द्र सिंह परमार के सूने मकान से डीजिटल लॉक में नगदी व जेवरात चोरी चले गए थे। कारोबारी वीरेन्द्र सिंह परमार वारदात के वक्त वह शहर से बाहर गए हुए थे। इस कारण उनकी पत्नी अपने परिचित दंपति रूपेश राय व जय लक्ष्मी राय के पैलेस आर्चेट कोलार स्थित मकान पर रात रूकने चली गई थी। इसी बीच अज्ञात ने उनके सूने मकान में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया था।

Tags

Next Story